हरिद्वार में दर्दनाक हादसा! पासपोर्ट बनवाने जा रहे दो भाइयों की डंपर के नीचे आने से मौत

Spread the love

हरिद्वार के कनखल थाना क्षेत्र में गुरुवार सुबह लक्सर–हरिद्वार रोड पर एक बेहद दुखद दुर्घटना हुई, जिसमें बाइक सवार दो सगे भाइयों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। Haridwar Accident पुलिस के मुताबिक दोनों भाई गुरुवार सुबह बाइक से पासपोर्ट के काम से घर से निकले थे। जैसे ही दोनों भाई जियापोता गांव के पास पहुंचे, तभी सामने से आ रही एक बाइक से उनकी टक्कर हो गई। टक्कर लगते ही दोनों भाई बीच सड़क पर गिर पड़े। तभी पीछे से आ रहा डंपर सड़क पर पड़े भाइयों के ऊपर चढ़ गया। डंपर चढ़ते ही दोनों भाइयों की कुचलकर मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।

दुर्घटना होते ही आसपास के लोग मौके पर इकट्ठा हो गए और तुरंत पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने पहुंचकर दोनों शवों को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया। हादसे के बाद डंपर चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया। कनखल थाना पुलिस के एसएसआई सतेंद्र भंडारी ने बताया कि दोनों युवकों के शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए गए हैं और फरार डंपर चालक का पता लगाने के लिए टीम जुट गई है। उनका कहना है कि चालक को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा। दोनों भाइयों की अचानक हुई मृत्यु से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। जिस काम के लिए वे घर से निकले थे, उसी दौरान उनकी जिंदगी खत्म हो गई।