उत्तराखंड में दर्दनाक हादसा: ट्रैक्टर-ट्रॉली 18 महीने के बच्चे को कुचला, मासूम की मौत

Spread the love

उत्तराखंड में भीषण सड़क हादसों का तांडव लगातार बरकरार है यहां पर प्रतिदिन सड़क हादसे बढ़ते जा रहे है। Haridwar Accident News अब हरिद्वार जिले के बहादराबाद थाना क्षेत्र से ट्रैक्टर-ट्रॉली ने डेढ़ साल के मासूम बच्चे को कुचल दिया। हादसे में बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई। बताया जा रहा है कि इस घटना के बाद ड्राइवर ट्रैक्टर-ट्रॉली को मौके पर ही छोड़कर फरार हो गया था। घटना सुबह करीब नौ बजे की है। आवान(18 माह ) पुत्र रिजवान घर के बाहर खेल रहा था। इसी बीच अचानक ट्रैक्टर तेज रफ्तार से आया और बच्चे को कुचलता हुआ आगे निकल गया। ग्रामीणों का कहना है कि गांव में इस तरह की ये तीसरी घटना है। पुलिस ने बच्चे के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए रुड़की सिविल अस्पताल भिजवा दिया है। इसके साथ ही पुलिस फरार ट्रैक्टर चालक की तलाश कर रही है।