उत्तरकाशी जिले में बीती पांच अगस्त को भयकर आपदा थी। इस आपदा न सिर्फ धराली बाजार पूरी तरह से बर्बाद होकर मलबे में ढेर में दब गया था, बल्कि हर्षिल घाटी और अन्य जगहों पर भी काफी नुकसान पहुंचा था। Accident In Dabrani Uttarkashi भटवाड़ी के लेकर धराली के बीच कई जगह तो इस तरह के हालात बन गए है कि सड़कों का नामोनिशान तक मिट गया है। डबरानी में इसी सड़क को बनाने का प्रयास करते हुए गंगोत्री नेशनल हाईवे पर मलबे को हटा रही पोकलैंड नीचे भागीरथी में जा गिरी। न केवल पोकलैंड मशीन बल्कि ऑपरेटर भी पोकलैंड मशीन के साथ भागीरथी में बह गया। जिसका अब तक कोई पता नहीं चल पाया है। फिलहाल दूसरी मशीनों को यहां मंगवा कर पहाड़ काटकर सड़क बनाने की कोशिश की जा रही है, लेकिन इस तरह की चुनौतियों काफी आ रही है।