अल्मोड़ा में दर्दनाक सड़क हादसा! एक ही परिवार के 3 लोगों की मौत, परिवार में पसरा मातम

Spread the love

उत्तराखंड में हादसों का सिलसिला जारी है। इस बीच अल्मोड़ा से दुखद खबर सामने आ रही है। Road Accident In Almora अल्मोड़ा के पास स्याल्दे में एक कार 300 मीटर गहरी खाई में गिर गई। घटना में एक ही परिवार के पति, पत्नी और बेटी तीन लोगों की मौत हो गई। जबकि एक बेटा घायल है। बताया जा रहा है कि कार में डॉक्टर पति, स्टाफ नर्स पत्नी, आठ साल की बेटी और 11 साल का बेटा सवार थे। मिली जानकारी के अनुसार, अल्मोड़ा के स्याल्दे विकासखंड में भिकियासैंण-देघाट सड़क पर चौनिया बैंड के पास कार गहरी खाई में गिर गई। रुड़की से देघाट सीएचसी में तैनात पत्नी और बच्चों को छोड़ने जा रहा था।

रुड़की में निजी क्लीनिक संचालित करने वाले दिल्ली रोड निवासी डॉ. मुनेंद्र सिंह अपनी पत्नी शशि, बेटी अदिति और बेटे आदि के साथ घर से देघाट को रवाना हुए। दोपहर तीन बजे तक उनका परिजनों से संपर्क हुआ, लेकिन इसके बाद संपर्क कट गया। परिजनों ने पुलिस को सूचना दी। लेकिन रात तक कुछ पता नहीं चला। घायल बेटा जब किसी तरह सुबह सड़क पर पहुंचा तो घटना का पता चला। इसके बाद एसडीआरएफ ने रेस्क्यू चलाकर कार और शवों को बाहर निकाला। एसडीआरएफ से मिली जानकारी के अनुसार कार 300 मीटर गहरी खाई में गिरी थी। वाहन में एक ही परिवार के 04 सदस्य सवार थे जो रुड़की से देघाट की ओर जा रहे थे। घटना में तीन (01 पुरुष 01 महिला 01 बालिका) की मौके पर मृत्यु हो गई एवं अन्य शेष बालक घायल था। तीनों शवों को बाहर निकाल लिया गया है।