देवप्रयाग में दर्दनाक सड़क हादसा! गहरी खाई में गिरी कार, दो लोगों की मौके पर मौत

Spread the love

उत्तराखंड में हादसों का सिलसिला जारी है। लगातार सड़क हादसों में लोग अपनी जान गंवा रहे है। इस बीच देवप्रयाग पौड़ी मोटर मार्ग पर दर्दनाक हादसे की खबर आ रही है। Road Accident In Devprayag पयाल गांव के समीप एक कार अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई। हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। घटना देर शाम की बताई जा रही है। थानाध्यक्ष चौहान ने बताया कि देवप्रयाग से वापस लौटते समय ये दुर्घटना हुई है। चार घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद एक मृतक का शव खाई से निकाल लिया गया है। जबकि दूसरे शव को बाहर निकालने का प्रयास अभी जारी है। उन्होंने बताया कि घना जंगल और अंधेरा होने के कारण राहत एवं बचाव में पुलिस कर्मियों के शवों को सड़क तक लाने में भारी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। मृतकों की पहचान राजेंद्र सिंह (65 वर्ष), निवासी पयाल गांव, और यशपाल रावत, निवासी देवप्रयाग के रूप में की गई है।