उत्तराखंड के इन जिलों में आज भारी बारिश की चेतावनी, मौसम देखकर करें चारधाम यात्रा

Share

उत्तराखंड में एक बार फिर से मौसम सक्रिय हो गया है। प्रदेश में आज भी सभी जिलों में बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है। Uttarakhand Weather Update 19 June मैदानी क्षेत्र में भीषण गर्मी देखने के लिए मिल रही है तो वहीं दूसरी और पहाड़ी जिलों में बारिश के कारण लैंडस्लाइड की घटना भी देखी जा रही है। बुधवार को केदारनाथ पैदल मार्ग पर लैंडस्लाइड की चपेट में दो व्यक्तियों की मौत हो गई। मौसम विभाग ने आज प्रदेश के कई जिलों में झमाझम बारिश का पूर्वानुमान जताया है। साथ ही येलो अलर्ट जारी कर लोगों को सचेत रहने की अपील की है। वहीं, मौसम विभाग के अनुसार, अगले दो से तीन दिन में मानसून उत्तराखंड में दस्तक दे सकता है।

मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, आज प्रदेश के पर्वतीय क्षेत्रों खासकर नैनीताल और बागेश्वर में भारी वर्षा को लेकर चेतावनी जारी की गई है। जबकि, अन्य जिलों में आंशिक बादल छाये रहने और हल्की से मध्यम वर्षा होने के आसार हैं। कहीं-कहीं गरज-चमक के साथ तीव्र बौछारें और तेज हवाएं भी चल सकती हैं। दून में आंशिक बादल छाये रहने और बौछार के दौर हो सकते हैं। चारधाम में भी हल्की वर्षा के एक से दो दौर होने का अनुमान है। इसके अलावा अगले दो से तीन दिन में उत्तराखंड में मानसून के दस्तक दे सकता है।