गढ़वाल में दर्दनाक सड़क हादसा: गहरी खाई में गिरी कार, चार लोगों की मौके पर मौत

Share

उत्तराखंड में रोजाना दर्दनाक हादसे कहर बनकर टूट रहे हैं जिन पर अंकुश लगाना बेहद मुश्किल होता जा रहा है। ऐसी ही कुछ खबर टिहरी गढ़वाल जिले से सामने आ रही है। Tehri Car Accident टिहरी जिले के कीर्तिनगर विकासखंड अंतर्गत बढ़ियारगढ़ क्षेत्र में कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी। हादसे में कांग्रेस जिलाध्यक्ष के पिता समेत चार लोगों की मौत हो गई। इन लोगों को आनन-फानन में दुर्घटना के बाद जब अस्पताल पहुंचाया गया तो डॉक्टरों ने इन्हें मृत घोषित कर दिया। जानकारी के अनुसार, देर शाम बढ़ियारगढ़ मालगढी मल्ला से मालगढ़ी तल्ला की ओर आ रही एक कार अनियंत्रित होकर 40 मीटर नीचे खाई में जा गिरी।

कार में चालक समेत कुल चार लोग सवार थे। सूचना प्राप्त होते ही मौके पर पहुंचे तहसील प्रशासन व एसडीआरएफ की टीम ने रेस्क्यू कर दुर्घनाग्रस्त लोगों को बेस चिकित्सालय श्रीकोट पहुंचाया। जहां डाक्टरों की टीम ने चारों को मृत घोषित कर दिया। घटना में मरने वाले की पहचान हो चुकी है। इनमें दर्शन सिंह (68) पुत्र हरि सिंह, धर्म सिंह असवाल (65) पुत्र पीतांबर असवाल, करण सिंह पंवार(65) पुत्र राम सिंह, राजेंद्र सिंह(65) पुत्र जीत सिंह सभी निवासी ग्राम दिगोली मालगढ़ी पट्टी बड़ियारगढ़ तहसील कीर्तिनगर की जान चली गई।