उत्तराखंड भाजपा विधायकों का प्रशिक्षण 8 अप्रैल से, पीएम मोदी और अमित शाह भी लेंगे क्लास

Share

Uttarakhand BJP: उत्तराखंड के भाजपा विधायकों की 8 अप्रैल से तीन दिन की प्रशिक्षण कार्यशाला होगी। इस कार्यशाला को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह समेत कई सीनियर दिग्गज वर्चुअली क्लास लेंगे। भाजपा के विधायकों को सांगठनिक, राजनीतिक और चुनाव प्रबंधन के गुर सिखाये जाएंगे। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने 8 से 10 अप्रैल को प्रशिक्षण कार्यक्रम की तिथि तय की है, हालांकि केंद्रीय नेताओं के समय मिलने के बाद ही आधिकारिक कार्यक्रम तय होगा। भाजपा आगामी निकाय चुनावों और लोकसभा चुनावों की रणनीति में जुट गई है। इसके लिए विधायकों को भी तैयार किया जा रहा है। इसके लिए सबसे पहले विधायकों की पाठशाला लगाई जा रही है।

इसमें विधायक तीन दिवसीय प्रशिक्षण पाठशाला में भाजपा विधायकों को जनप्रतनिधित्व अधिनियम, विधायकों के अधिकार एवं कर्तव्य, सरकार और संगठन के संबंध, सांगठनिक प्रबंधन, चुनाव प्रबंधन, पार्टी के आगामी कार्यक्रमों में विधायकों की भूमिका, केंद्रीय और राज्य सरकार की नीतियां, कार्यक्रम और लोक कल्याण से जुड़े निर्णय समेत कई अन्य विषय होंगे, जिनके बारे में केंद्रीय नेता अपना मार्गदर्शन देंगे। वर्तमान विधानसभा में भाजपा के 47 विधायक हैं। इनमें दर्जन भर विधायक पहली बार विधायक चुनकर आए हैं। भाजपा विधायक शैलारानी रावत ने कहा कि उत्तराखंड में विधायकों के प्रोटोकॉल की स्थिति अच्छी नहीं है। अफसर हावी हैं। उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा कि आठ मार्च से पार्टी विधायकों का प्रशिक्षण वर्ग होगा। इस कार्यक्रम में हम प्रोटोकॉल का मुद्दा उठाएंगे।