लंबे समय से देहरादून और हरिद्वार जैसे मैदानी जिलों में तैनात दारोगा (सब इंस्पेक्टर) और इंस्पेक्टरों को आखिरकार पहाड़ों के लिए ट्रांसफर कर दिया है। Transfer of Policemen in Uttarakhand जबकि पर्वतीय जिलों तैनात दारोगा और इंस्पेक्टरों को बड़ी राहत देते हुए मैदानी जिलों में तैनाती दी गई है। तबादला सत्र में गढ़वाल रेंज में 600 से अधिक पुलिसकर्मियों के तबादले हुए हैं। इनमें 14 इंस्पेक्टर, 100 दरोगा, 225 कांस्टेबल, पांच एएसआई और 200 से ज्यादा कांस्टेबल शामिल हैं। पहाड़ और मैदान में तैनाती की अवधि पूरी होने के बाद इन सभी कर्मचारियों को इधर से उधर किया गया है। ट्रांसफर को लेकर बहुत से पुलिसकर्मी सवाल भी उठा रहे हैं, लेकिन माना जा रहा है कि यही अंतिम सूची है। बता दें कि पुलिस में ट्रांसफर के लिए कांवड़ मेला समाप्त होने का इंतजार किया जा रहा था। अब कांवड़ मेला लगभग समाप्त होने के बाद आईजी गढ़वाल रेंज ने तबादला सूची जारी कर दी है।
वार्षिक स्थानांतरण नीति 2020 और पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर जिलों में कर्मचारियों की उपलब्धता का संतुलन बनाए रखने के लिए समय पूरा होने के बाद 11 निरीक्षकों (इंस्पेक्टर) और 56 उपनिरीक्षकों (सब इंस्पेक्टर) को देहरादून और हरिद्वार से पहाड़ी जिले पौड़ी, रुद्रप्रयाग, चमोली, टिहरी और उत्तरकाशी भेजा गया है। जबकि 44 (सब इंस्पेक्टर) को पहाड़ी जनपदों से नीचे उतार कर देहरादून और हरिद्वार में तैनाती दी गई है। इसके अलावा 3 इंस्पेक्टर को गंभीर स्वास्थ्य समस्या और पारिवारिक समस्याओं के आधार पर देहरादून और हरिद्वार में ट्रांसफर किया गया है। वहीं, 24 हेड कॉन्स्टेबलों को भी पहाड़ से मैदान में तबादला किया गया है। साथ ही 75 कॉन्स्टेबल, 34 हेड कॉन्स्टेबल, 11 हेड कनिष्ठ और 9 चीफ कॉन्स्टेबल को पहाड़ों से देहरादून और हरिद्वार ट्रांसफर किया गया। आईजी गढ़वाल ने कुल 213 कॉन्स्टेबल और 133 हेड कॉन्स्टेबल का स्थानांतरण किया है। वहीं आईजी गढ़वाल ने अनुरोध पर गंभीर स्वास्थ्य समस्या और पारिवारिक समस्याओं के आधार पर 24 हेड कॉन्स्टेबल और 13 कॉन्स्टेबल को पहाड़ी जिलों से नीचे उतारकर देहरादून और हरिद्वार में तैनाती दी गई है।