उत्तराखंड में लगातार हो रही भारी बारिश से जनजीवन पूरी तरह अस्त-व्यस्त हो गया है। मौसम विभाग ने पहले ही राज्य के कई हिस्सों में भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया था, जिसका असर अब साफ नजर आ रहा है। Uttarakhand Weather News Today रविवार सुबह से ही कई इलाकों में तेज बारिश हो रही है। देहरादून से लेकर चमोली तक कई जगहों पर सड़कें बंद हैं, तो कहीं भवनों को नुकसान पहुंचा है। वहीं, उत्तरकाशी में बादल फटने से कई लोग लापता है। भारी वर्षा के अलर्ट को देखते हुए सोमवार को फूलों की घाटी व रुद्रनाथ धाम की यात्रा रोकी गई है। जिला प्रशासन ने पर्यटकों व तीर्थयात्रियों से वर्षा के दौरान यात्रा न करने की अपील की है। घांघरिया के चौकी प्रभारी अमनदीप ने बताया कि घांघरिया में 200 से अधिक श्रद्धालुओं को रोका गया है। जिले में 15 अगस्त तक सभी ट्रैकिंग रूटों की आवाजाही बंद की हुई है।