बीच सड़क पर खराब हुआ ट्रक, साइड से निकालने के चक्कर में बस चालक ने खतरे में डाली यात्रियों की जान

Spread the love

राजधानी देहरादून के विकासनगर-कोटी-इछाड़ी मोटर मार्ग पर टिमरा के पास ईटों से भरा एक ट्रक बीच सड़क पर फंस गया। जिसके वजह से मार्ग बाधित हो गया। HRTC Bus Stuck in Vikasnagar इस दौरान हरिद्वार से नेरवा-चौपाल होते हुए शिमला के लिए जा रही हिमाचल पथ परिवहन निगम की बस आ गई। रोडवेज बस ने ट्रक को ओवरटेक करते हुए बस निकालने की कोशिश की। लेकिन बस भी आधी खाई की ओर आधे झूकने से बीच में फंस गई। बस में बैठे सवारियों की जान हलक में आ गई। जिसे देखते हुए मौके पर हफरा तफरी मच गई। स्थानीय लोगों ने सवारियों की उतारा।

वहीं, सड़क पर ट्रक और बस के फंसे होने से मार्ग पूरी तरह से बंद हो गया। ऐसे में विकासनगर से त्यूणी और हिमाचल जाने व आने वाले वाहनों को घंटों इंतजार करना पड़ा। इसके बाद हिमाचल पथ परिवहन निगम की दूसरी बस ने टू चेन कर उस बस को सुरक्षित बाहर निकाला। तब जाकर कहीं यातायात सुचारू हो पाया और सभी वाहन अपने-अपने गंतव्यों की ओर रवाना हुए। वहीं स्थानीय लोगों ने बस चालक पर जोखिम उठाकर यात्रियों की जान खतरे में डालने का आरोप भी लगाया। बता दे, यह मोटर मार्ग जौनसार क्षेत्र को को हिमाचल प्रदेश से जोड़ता है।