Dehradun: सचिवालय कर्मियों के लिए इलेक्ट्रिक बस का संचालन शुरू, CS राधा रतूड़ी ने दिखाई हरी झंडी

मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने आज सचिवालय कार्मिकों के लिए इलेक्ट्रिक बस सेवा का शुभारंभ किया।

Share

मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने आज सचिवालय कार्मिकों के लिए इलेक्ट्रिक बस सेवा का शुभारंभ किया। Electric Bus For Secretariat Personnel यह बस सेवा सचिवालय कार्मिकों को नियमित रूप से सुबह कार्यालय समय पर सचिवालय कॉलोनी केदारपुरम से सुभाष रोड सचिवालय तथा शाम को वापस सचिवालय कॉलोनी तक उपलब्ध रहेगी। इस अवसर पर सचिवालय कार्मिकों को बधाई देते हुए मुख्य सचिव ने कहा कि इस बस सेवा के संचालन से देहरादून की ट्रैफिक समस्या को कम करने में भी सहायता मिलेगी। उन्होंने कहा कि ट्रैफिक समस्या के समाधान तथा पर्यावरण पहलुओं को ध्यान में रखते हुए लोगों की सुविधाओं के लिए सार्वजनिक परिवहन को अधिक से अधिक प्रोत्साहित करने की जरूरत है।

इलेक्ट्रिक बसें चलने से सचिवालय में निजी वाहनों का दबाव कम होगा। साथ इससे पर्यावरण को भी स्वच्छ रखने में अब मदद मिलेगी। बता दे, स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत इलेक्ट्रिक बसें चलाई जा रही है। जो पर्यावरण को किसी भी तरह से नुकसान नहीं पहुंचाती है। देहरादून की बात करें तो इलेक्ट्रिक बसें आईएसबीटी से लेकर घंटाघर, राजपुर रोड तक चलाई जा रही है। इतना ही नहीं देहरादून से सेलाकुई रूट पर भी स्मार्ट इलेक्ट्रिक बसें दौड़ रही है। वहीं, रायपुर-सेलाकुई रूट पर इलेक्ट्रिक बस सेवा चल रही है। इन बसों की खासियत है कि पहाड़ी बोली में अनाउंसमेंट भी किया जाता है। साथ ही कम समय और किफायती दाम में सुविधाजनक सफर का आनंद लोग ले रहे हैं।