ऋषिकेश में प्लेटफार्म और ट्रेन के बीच फंसा टीटी, हादसे में टीटी का काटा गया पैर

Spread the love

ऋषिकेश रेलवे स्टेशन से हरिद्वार जा रही पैसेंजर ट्रेन में ड्यूटी करने पहुंचे टीटी सरीन कुमार ट्रेन में चढ़ने लगे, तभी अचानक उनका पैर फिसला और वह प्लेटफार्म और ट्रेन के बीच में फंस गए। TT Foot Slipped On Railway Station उन्हें गंभीर चोटें आई हैं। जब तक स्टेशन पर मौजूद रेलवे के अधिकारी कुछ कर पाते, तब तक ट्रेन ने रफ्तार पकड़ ली थी। किसी तरह ट्रेन को स्टेशन मास्टर ने रुकवाया और ट्रेन और प्लेटफार्म के बीच फंसे टीटी को बाहर निकला। हादसे में टीटी सरीन कुमार का पैर बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया और उनके माथे पर भी चोट आई। आनन-फानन में रेलवे के कर्मचारियों ने टीटी सरीन कुमार को उपचार के लिए एम्स के ट्रामा सेंटर पहुंचाया, जहां पर डॉक्टरों ने उनका पैर काट दिया है। ऋषिकेश जीआरपी चौकी प्रभारी आनंद गिरी गोस्वामी ने बताया कि पैसेंजर की चपेट में टीटी सरीन आ गए थे। जिसमें वो गंभीर रूप से घायल हो गए थे। रेलवे कर्मचारियों ने उन्हें एम्स भिजवाया।