हरिद्वार में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, पैर में गोली लगने से घायल

Share

हरिद्वार जिले के रानीपुर कोतवाली क्षेत्र में बदमाशों से पुलिस की मुठभेड़ हो गई, इस दौरान एक बदमाश के पैर में गोली लग गई। Police Encounter In Haridwar घायल बदमाश को पुलिस ने हॉस्पिटल में भर्ती किया हैं, जहां उसका उपचार चल रहा है। हरिद्वार एसएसपी प्रमेंद्र डोभाल ने हॉस्पिटल पहुंचकर घायल बदमाश से पूछताछ की। पुलिस पर हमला करने और एक होमगार्ड को घायल करने के बाद से फरार चल रहा था। जिसके बाद बदमाश पर 50 हजार का इनाम घोषित किया गया था। घायल बदमाश को जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है, जहां उसका उपचार चल रहा है। घायल बदमाश का नाम साबिर है, जो अहबाब नगर रानीपुर का रहने वाला है। हरिद्वार एसएसपी प्रमेंद्र डोभाल ने घटनास्थल का दौरा किया और हॉस्पिटल पहुंचकर घायल बदमाश की जानकारी ली। बताया जा रहा है कि रानीपुर पुलिस ने चेकिंग के दौरान स्कूटी सवार बदमाश साबिर को रोकने का प्रयास किया गया तो, उसके द्वारा न्यू शिवालिक नगर मिलिट्री कैंप के कच्चे रास्ते से भागने का प्रयास किया गया। जिस पर उसकी स्कूटी फिसल गई। पुलिस के पीछा करने पर उसके द्वारा पुलिस पर फायरिंग की गई। पुलिस की जवाबी फायरिंग में पैर पर गोली लगने से बदमाश घायल हो गया।