हरिद्वार में हुए जमीन घोटाले में सरकार ने मंगलवार को डीएम कर्मेन्द्र सिंह, तत्कालीन नगर आयुक्त वरुण चौधरी, तत्कालीन एसडीएम अजयवीर सिंह समेत सात अधिकारियों को निलंबित कर दिया। Haridwar DM Mayur Dixit इससे पहले पांच पर कार्रवाई हो चुकी है। दो आईएएस और एक पीसीएस अधिकारियों को सस्पेंड करने के बाद सरकार ने आज तीन मई देर शाम को ही कुछ आईएएस का ट्रांसफर भी किया। मयूर दीक्षित को हरिद्वार जिले को नया जिलाधिकारी बनाया है। फिलहाल मयूर दीक्षित टिहरी के डीएम थे। वहीं मयूर दीक्षित की जगह नितिका खंडेलवाल को टिहरी का नया जिलाधिकारी बनाया गया। इसके साथ ही आईएएस नीतिका को निर्देशक, पुनर्वास टिहरी बांध परियोजना की भी जिम्मेदारी सौंपी गई है। शाम को ही शासन की तरफ से ये आदेश जारी किए गए हैं।