देहरादून में एफआरआई (FRI) के सामने चलती जीप के ऊपर पेड़ गिर गया। हादसे में एक शख्स की मौत हो गई। जबकि एक व्यक्ति घायल है। Accident at Dehradun FRI अग्निशमन विभाग के बचाव दल ने पेड़ काटकर सड़क से हटाया। इस दौरान करीब एक घंटे तक यातायात प्रभावित रहा। हादसा उस वक्त हुआ जब मैक्स चालक महावीर सिंह रावत निवासी गढ़ कराल देवल उत्तरकाशी छह सवारियों को लेकर देहरादून से बड़कोट उत्तरकाशी जा रहा था। घटना के मुताबिक, देहरादून से चकराता जाने वाले नेशनल हाईवे 707A पर चकराता रोड भवानी बालिका इंटर कॉलेज के पास एफआरआई के सामने सवारियों से भरी मैक्स UK0 9A 0433 के ऊपर विशालकाय पेड़ गिर गया। पुलिस और फायर कर्मियों ने मौके पर पहुंचकर वाहन और पेड़ को सड़क से हटाया है। वाहन में बैठी सवारियों में एक की मौत हो गई। जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया है। जबकि वाहन का ड्राइवर हादसे में बाल-बाल बच गया।