उत्तराखंड की टिहरी झील में बिना लाइफ जैकेट के तैरकर पिता-पुत्रों और टीएचडीसी के जूनियर ऑफिसर ने रिकॉर्ड रच दिया। Tehri Garhwal Swimming Records पिता-पुत्रों ने करीब 9 घंटे में यह यात्रा पूरी कर अपना पिछला रिकॉर्ड तोड़ा है। जबकि टीएचडीसी अधिकारी पहली बार इस स्पर्धा में शामिल हुए। टिहरी के मोटना गांव निवासी त्रिलोक सिंह रावत (52) और उनके दो बेटों ऋषभ (23) और पारस (18) ने इतिहास रच दिया। इस बार पिता बेटों ने 18 किलोमीटर तक तैराकी करके अपने पिछले रिकॉर्ड को 3 किलोमीटर तक और बेहतर कर दिया। रावत परिवार ने अपना ही पुराना रिकॉर्ड तोड़ा है, उनका पिछला रिकार्ड 15 किमी तैराकी का था।
त्रिलोक रावत (52) व उनके दोनों पुत्र ऋषभ (23) व पारष (18) का यह तीसरा प्रयास है। इससे पहले वह 12 किमी और 15 किमी दूरी तैर कर पार कर चुके हैं। कोटी कालोनी से छाम कंडीसौड़ तक सबसे पहले पहुंचने वाले टीएचडीसी में जूनियर आफिसर के पद पर कार्यरत हरीश गिरी (46) ने लगभग 18 किमी की दूरी महज 8 घंटे में पूरी की। चारों तैराकों में सबसे पहले पहुंचे हरीश गिरी ने यह सफर 8 घंटे में पूरा किया। इसके बाद पहुंचे ऋषभ ने यह सफर 9 घंटे 20 मिनट तय किया वह सायं 5 बजकर 20 मिनट में और पारस ने यह सफर करीब 9 घंटे 29 मिनट में तय किया। वह 5 बजकर 29 मिनट में व उनके पिता त्रिलोक सिंह रावत ने यह सफर 9 घंटे 45 मिनट में पूरा किया, वह सायं 5 बजकर 45 मिनट में कंडीसौड़ पहुंचे।