ऋषिकेश के सरकारी अस्पताल पहुंचे DM, लाइन में लगकर बनवाया पर्चा; डॉक्टरों का रोका वेतन

डीएम सविन बंसल ने आईसीयू में ताला लगा होने पर नाराजगी जताई और साफ-सफाई की बेहतर व्यवस्था नहीं होने पर अधिकारियों को फटकार लगाते हुए सफाई एजेंसी पर 50 हजार रुपए का जुर्माना लगाया।

Share

देहरादून के जिलाधिकारी सविन बंसल ने आज सबसे पहले राजकीय चिकित्सालय ऋषिकेश का औचक निरीक्षण किया। इसके बाद एआरटीओ कार्यालय में छापा मारा। DM Savin Bansal Reached Rishikesh इस दौरान सफाई व्यवस्था से लेकर अधिकारियों और कर्मचारियों के नदारद होने पर डीएम ने जमकर नाराजगी जताई और कार्रवाई भी की। डीएम बिना सूचना के सबसे पहले खुद कार चलाकर चिकित्सालय पंहुचे। इसके बाद लाइन में लगकर ओपीडी पर्ची बनाई। चिकित्सालय में आधा घंटा व्यतीत करने के बाद चिकित्सकों में चिकित्सा स्टाफ को डीएम की उपस्थिति की भनक लगी। इस बीच डीएम ने पूरे अस्पताल का निरीक्षण कर जरुरी समस्याओं को समझा। डीएम ने मरीज एवं तीमारदारों की सुध ली और मरीजों से हाल-चाल जाना। डीएम ने सफाई व्यवस्थाओं पर नाराजगी जताई।

डीएम ने निराश्रित वार्ड में मरीजों को नीचे लिटाए जाने पर गहरी नाराजगी जताई। डीएम को अस्पताल में सीट पर डॉक्टर नहीं मिले, साथ ही कई वार्ड खाली होने पर उन्होंने इसका कारण भी पूछा। हॉस्पिटल में 5 से 6 विशेषज्ञ चिकित्सक तैनात होने के बाद भी वार्ड खाली और ऑपरेशन थिएटर में कोई मरीज न होने पर कारण पूछा। डीएम ने प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक के उपस्थित न रहने और अव्यवस्थाओं पर वेतन रोकने के निर्देश दिए। राजकीय चिकित्सालय ऋषिकेश में अवस्थाओं पर डीएम नाराज हुए और चिकित्सालय के स्टाफ एवं चिकित्सकों के उपस्थिति रजिस्टर लिए अपने कब्जे में लिए। डीएम ने मुख्य चिकित्सा अधीक्षक ऋषिकेश सहित, ड्यूटी से नदारद मिले 4 चिकित्सकों का वेतन रोका और प्रतिकूल प्रविष्टि दर्ज करने के निर्देश दिए साथ ही सीएमओ से रिपोर्ट तलब किया।