हरिद्वार में प्रसव के दौरान दो महिलाओं की मौत, परिजनों ने अस्पताल पर लगाए गंभीर आरोप

Share

हरिद्वार के बहादराबाद क्षेत्र स्थित मां गंगा मैटरनिटी एंड आई केयर अस्पताल में डिलीवरी के दौरान चंद घंटों के भीतर दो प्रसूताओं की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। Two women died during delivery in Haridwar जिसके बाद दोनों के स्वजनों ने लापरवाही का आरोप लगाकर अस्पताल में जमकर हंगामा काटा। अफरातफरी के बीच चिकित्सक और अस्पताल का स्टाफ फरार हो गया। स्वजन कार्रवाई होने तक शव न उठाने की जिद पर अड़ गए। हंगामा बढ़ने पर आस-पास के थानों की पुलिस भी बुलानी पड़ी। पुलिस के मुताबिक, बहादराबाद क्षेत्र स्थित निजी अस्पताल में दो अलग-अलग मामलों में गर्भवती महिलाओं को डिलीवरी के लिए भर्ती कराया गया था। डिलीवरी के दौरान दोनों की हालत बिगड़ गई और इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।

इस घटना के बाद परिजन आक्रोशित हो गए और अस्पताल परिसर में हंगामा खड़ा हो गया। परिजनों का कहना है कि अस्पताल में समय पर विशेषज्ञ डॉक्टर मौजूद नहीं थे और स्टाफ की लापरवाही के कारण दोनों महिलाओं की जान चली गई। परिजनों ने हॉस्पिटल का घेराव किया। नवजात शिशु को स्वजनों को सौंपते हुए स्टाफ ने प्रसूता खुशबू की मौत की जानकारी दी गई। जिस पर मीनाक्षी और खुशबू के स्वजनों ने लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा कर दिया। कुछ देर में गांवों से उनके स्वजन भी पहुंच गए। भीड़ के साथ हंगामा बढ़ने पर अस्पताल के चिकित्सक और स्टाफ वहां से निकल लिए।