UKSSSC Paperleak Case: सीएम धामी का बड़ा बयान, छात्रों के हित में जो होगा करेंगे

Share

यूकेएसएसएससी पेपरलीक प्रकरण को लेकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का बड़ा बयान सामने आया है। सीएम धामी ने कहा पिछले कुछ दिनों से नकल माफिया पेपर लीक का षडयंत्र रचकर भोले भाले नौजवानों को बरगलाने की नाकाम कोशिश कर रहे हैं। Paper Leak CM Dhami Statement सीएम धामी ने कहा इन नकल माफियाओं की दाल उत्तराखंड में नहीं गलने वाली है। सीएम धामी ने कहा है किछात्र हित में जो भी निर्णय होगा, सरकार पीछे नहीं हटने वाली है। मुख्यमंत्री ने कहा कि उनकी सरकार छात्रोें के हित में निर्णय लेने के लिये एक प्रतिशत भी पीछे नहीं हटेगी। उन्होंने कहा कि राज्य में 80 हजार से ज्यादा छात्रों ने परीक्षा में भाग लिया। यहां एक व्यक्ति ने केवल अपने लिए ये काम किया है। अगर पेपर बाहर आया तो कुछ खास व्यक्तियों तक कैसे पहुंचा? यह सब जांच करने के लिए ही एसआईटी काम करेगी।

बता दें कि यूकेएसएसएससी पेपरलीक प्रकरण को लेकर युवाओं का आंदोलन जारी है। युवाओं ने पेपर रद्द करने और सीबीआई जांच की मांग की है। इस बीच विपक्ष और पूर्व सीएम त्रिवेंद्र रावत ने भी सीबीआई जांच के समर्थन में बात कही है। जिससे सरकार बैकफुट पर है। ऐसे में अब सरकार भी छात्रों की मांग पर सकारात्मक राय रखी है। हालांकि अभी एसआईटी मामले की जांच कर रही है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मीडिया से अनौपचारिक बातचीत में कहा कि उत्तराखण्ड की देवतुल्य जनता से लेकर मीडिया जगत तक, सभी इस तथ्य के साक्षी हैं कि हमारी सरकार ने देश का सबसे सख्त नकल विरोधी कानून लागू कर 100 से अधिक नकल माफियाओं को सलाखों के पीछे भेजा है और योग्यता व प्रतिभा के आधार पर पिछले 4 सालों में 25,000 से अधिक युवाओं को सरकारी नौकरी दी गई है। जिनकी परीक्षायें बिना किसी भ्रष्टाचार और नकल के पारदर्शिता के साथ संपन्न हुई है।