देहरादून में यहां बेकाबू ट्रक ने कुचले कई लोग..एक की मौत

Spread the love

Dehradun Truck Accident देहरादून के चंद्रमणि चौक पर सोमवार को बड़ा हादसा हो गया। यहां एक बेकाबू ट्रक ने कई लोगों को कुचल दिया। हादसे में एक की मौत हुई और तीन लोग घायल हुए हैं। जिन्‍हेंं 108 के जरिए अस्‍पताल ले जाया गया है। सूचना देने के काफी देर बाद जाकर पुलिस मौके पर पहुंची। ये घटना थाना पटेल नगर क्षेत्र की है। घटना के बाद सड़क पर लंबा जाम लग गया। पुलिस द्वारा घटना के संबंध में अग्रिम कार्रवाई जारी है।

जानकारी के मुताबिक चंद्रबनी के निकट सहारनपुर की तरफ से आ रहा एक बेकाबू ट्रक सड़क किनारे बनी झोपड़ियों में घुस गया। हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई है जबकि तीन घायल हुए हैं। बताया जा रहा है कि हादसा ट्रक के ब्रेक फेल होने के कारण हुआ है। ट्रक चालक काफी दूर से हॉर्न बजाते हुए आ रहा था, लेकिन वहां आगे चलकर अनियंत्रित हो गया। हादसे के बाद दोनों तरफ लंबा जाम लगा।