Uniform civil code फाइनल रिपोर्ट हुई पब्लिक, दूर होगी हर शंका; यहां मिलेगी पूरी जानकारी

Uniform civil code यूसीसी रिपोर्ट को सार्वजनिक कर दिया गया है। यूसीसी में कुल 392 अनुच्छेद और रिपोर्ट को चार खंडों में तैयार किया गया है।

Share

समान नागरिक संहिता यानी यूनिफॉर्म सिविल कोड को भारत में सबसे पहले उत्तराखंड में लागू किया जाएगा। UCC Report Made Public यूनिफॉर्म सिविल कोड की रूल्स मेकिंग कमेटी ने आज यूसीसी रिपोर्ट को सार्वजनिक कर दिया है। यूसीसी में कुल 392 अनुच्छेद हैं। यूसीसी रिपोर्ट को चार खंडों में तैयार किया गया है। यूसीसी की वेबसाइट https://ucc.uk.gov.in/ पर जाकर रिपोर्ट को हिंदी या अंग्रेजी दोनों भाषाओं में पढ़ा जा सकता है। यूसीसी रूल्स मेकिंग, इंप्लीमेंटेशन कमेटी के तमाम सदस्यों ने इसकी बारीकी और इसके फायदे के बारे में विस्तार से जानकारी दी। रूल्स मेकिंग एंड इम्प्लिमेंटेशन कमेटी के प्रमुख शत्रुघ्न सिंह, कमेटी के सदस्य एडीजी अमित सिन्हा, सामाजिक कार्यकर्ता मनु गौड़ और देहरादून यूनिवर्सिटी की वाइस चांसलर सुरेखा डंगवाल की मौजूदगी में इस रिपोर्ट को सार्वजनिक किया गया।

शत्रुघ्न सिंह ने बताया कि लोकसभा चुनाव के कारण यूसीसी रिपोर्ट साझा नहीं हो पाई थी। 4 भागों में बँटी रिपोर्ट और नियमावली अब लॉन्च कर दी गई है। उत्तराखंड में लागू होने जा रहे यूसीसी को बनाने से पहले कमेटी ने लगभग 12 देशों के यूसीसी का अध्यन किया। इसमें यूरोप और एशिया के कई देश शामिल हैं। जिसमें बांग्लादेश, इंडोनेशिया, जर्मनी, फ्रांस शामिल हैं। सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर उत्तराखंड यूसीसी को तैयार किया गया है। लगभग 250 से अधिक बैठकों, लगभग 227000 लोगों की राय लेने के बाद इसे धरातल पर उतार गया है। यूसीसी रूल्स मेकिंग, इंप्लीमेंटेशन कमेटी के सदस्य शत्रुघ्न सिंह ने बताया समान नागरिक संहिता को महिलाओं के हित के लिए बनाया गया है। इसके नियम कानून पूरी तरीके से महिलाओं को प्रोटेक्ट करते हैं।