ऋषिकेश पहुंचे केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, मुख्यमंत्री धामी संग गंगा आरती में हुए शामिल

Spread the love

देहरादून में वैश्विक निवेशक सम्मेलन के समापन के बाद केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह एवं मुख्यमंत्री  पुष्कर सिंह धामी लक्ष्मणझूला के स्वर्गाश्रम स्थित परमार्थ निकेतन पहुंचे। Union Home Minister Amit Shah reached Rishikesh यहां केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने परमार्थ निकेतन घाट पर गंगा आरती की। गंगा आरती में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, हरिद्वार सांसद रमेश पोखरियाल निशंक,राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी,वित्त मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल,योग गुरु बाबा रामदेव और परमार्थ निकेतन के परमाध्यक्ष स्वामी चिदनांद सहित कई बड़ी हस्तियां शामिल हुई।

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह एवं मुख्यमंत्री गंगा पूजन एवं गंगा आरती में शामिल हुए तथा मां गंगा का आशीर्वाद प्राप्त कर देश व प्रदेश की खुशहाली की कामना की। परमार्थ निकेतन पहुंचे केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने राष्ट्र की सुरक्षा व समृद्धि के लिए विश्व शान्ति हवन में विशेष आहुतियां समर्पित की। इस दौरान केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कहा परमार्थ निकेतन गंगा आरती ’पीस व पाजिटिविटी’ का अद्भुत संगम है। बता दे, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह उत्तराखंड में आयोजित वैश्विक निवेशक सम्मेलन के समापन समारोह में आए है।