केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने किए बाबा केदार के दर्शन, बोले- पुनर्निर्माण से धाम की दिव्यता और भव्यता बढ़ी

Share

केंद्रीय लघु एवं मध्यम उद्योग एवं उद्यमिता विकास मंत्री जीतन राम मांझी ने अपने पारिवार के सदस्यों के साथ भगवान केदारनाथ के दर्शन किये। पहले बाबा केदार के दर्शन कर उन्होंने रूद्राभिषेक किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि धाम के दर्शन से वे अभिभूत हुए हैं। हैलीपेड पर बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति (बीकेटीसी) और श्री केदार सभा द्वारा उनका पारंपरिक रूप से स्वागत किया गया। दर्शन के पश्चात बीकेटीसी के मुख्य प्रभारी अधिकारी अनिल ध्यानी ने उन्हें भगवान केदारनाथ का प्रसाद और अंगवस्त्र भेंट किया।

केंद्रीय मंत्री ने केदारनाथ धाम में चल रहे निर्माण कार्यों की भी जानकारी ली। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट के तहत धाम में पुनर्निर्माण कार्य चल रहे हैं। Jitan Ram Manjhi Visit To Kedarnath धाम की दिव्यता और भव्यता बढ़ गयी है। केंद्रीय मंत्री मांझी ने कहा कि धाम पहुंच रहे भक्तों में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है। बाबा केदार आकर स्वर्ग सी अनुभूति होती है। देश-विदेश से धाम पहुंच रहे श्रद्धालु अच्छे संदेश के साथ लौट रहे हैं। बीकेटीसी मीडिया प्रभारी डा. हरीश गौड़ ने बताया कि केंद्रीय मंत्री ने उत्तराखंड सरकार सहित बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति ( बीकेटीसी) के द्वारा की गई यात्रा व्यवस्थाओंं की सराहना की है।