उत्तराखंड कांग्रेस नेताओं की दिल्ली में हाईकमान से मुलाकात, राहुल गांधी से दिया सख्त संदेश

Share

2027 के विधानसभा चुनाव के लिए कमर कस रहे उत्तराखंड कांग्रेस नेताओं को राहुल गांधी ने बड़ा संदेश दिया है। उत्तराखंड में पार्टी कार्यकर्ताओं से मिलने और विधानसभा चुनाव की तैयारी को लेकर जल्द द्वारा करने जा रहे राहुल गांधी ने पार्टी के प्रदेश नेताओं को एक जूता का पाठ पढ़ाया है। Uttarakhand Congress leaders in Delhi दिल्ली पहुंचे पार्टी के दिग्गज नेताओं को साथ बिठाकर लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने आपसी झगड़े छोड़कर पार्टी आलाकमान के निर्देशों पर शत प्रतिशत अमल की हिदायत ही है। दिल्ली के इंदिरा भवन में उत्तराखंड कांग्रेस के नेताओं की बैठक हुई। बताया जा रहा है कि इस बैठक में 2027 विधानसभा चुनाव को लेकर चर्चा की गई। नई दिल्ली में कांग्रेस मुख्यालय में उत्तराखंड कांग्रेस की बड़ी बैठक हुई। इस बैठक में एआईसीसी के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़के, लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी और पार्टी के संगठन महासचिव के सी वेणुगोपाल भी मौजूद रहे।

उत्तराखंड कांग्रेस की तरफ से सभी वरिष्ठ नेताओं ने बैठक में भाग लिया। कांग्रेस पार्टी के इस महत्वपूर्ण बैठक में आने वाले 2027 के विधानसभा चुनाव की रणनीति और संगठनात्मक मजबूती को लेकर मंथन किया गया। इस दौरान राहुल गांधी ने सभी नेताओं को कलेक्टिव और अनुशासित रणनीति के तहत काम करने के लिए कहा। उन्होंने बैठक में यह भी साफ किया कि आलाकमान की तरफ से मिले निर्देशों का सभी पूरी निष्ठा से पालन करेंगे। इस दौरान पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने बयान जारी करते हुए कहा है कि उत्तराखंड कांग्रेस ने राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खड़के को उत्तराखंड आने का निमंत्रण दिया है। इधर बैठक में भाग लेने के लिए दिल्ली पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत, नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने भी अपने विचार हाई कमान के समक्ष साझा किए हैं। वहीं, दिल्ली में कांग्रेस की बड़ी बैठक में पहुंचे नेताओं की बात करें तो इस प्रीतम सिंह, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा, हरीश रावत के साथ उत्तराखंड कांग्रेस प्रभारी कुमारी शैलजा भी मौजूद रही।