उत्तराखण्ड: योगी उत्तर प्रदेश की दोबारा कमान संभालने के बाद पहली बार उत्तराखंड आ रहे हैं। योगी आदित्यनाथ अपने गृह जनपद पौड़ी के यमकेश्वर ब्लॉक में जाएंगे, जहां पर उनके द्वारा स्थापित इंटर कॉलेज में आज एक कार्यक्रम रखा गया है, जिसमें भाग लेंगे। योगी बिथ्याणी स्थित गुरु गोरखनाथ महाविद्यालय में अपने गुरु अवैद्यनाथ की प्रतिमा का लोकार्पण करेंगे। 5 साल के लंबे इंतजार के बाद आखिरकार योगी की मां का आज इंतजार खत्म होगा। जब योगी अपने पैतृक गांव यमकेश्वर के पंचूर पहुंचेंगे।
ये रहेगा आज का कार्यक्रम
- 02:00 – लखनऊ से देहरादून जौलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचेंगे।
- 02:10 – सीएम योगी और पुष्कर सिंह धामी एक ही हेलीकॉप्टर से यमकेश्वर के लिए रवाना होंगे।
- 02:30 बजे पहुंचेंगे…कार्यक्रम क़रीब डेढ़ घण्टे का होगा।
- 03:00 बजे उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपने पैतृक तहसील यमकेश्वर ब्लॉक जनपद पौड़ी पहुचेंगे।
2017 में सीएम बनने के बाद पहली बार आ रहे हैं। पहली बार जब योगी को यूपी के सीएम पद की जिम्मेदारी मिली थी तब योगी यहां आए थे। इसके बाद वो ऋषिकेश और उत्तराखंड तो कई बार आए लेकिन अपनी मां से नहीं मिल पाए। 20 अप्रैल 2020 को योगी के पिता का निधन हो गया था उसके बाद भी यूपी की जनता की जिम्मेदारियों को अपने कंधे पर लिए योगी अपने पिता के अंतिम दर्शन के लिए भी नहीं पहुंच पाए थे। कोरोना काल में व्यवस्तताओं की वजह से ये योगी के लिए मुमकिन नहीं हो सका था। हालांकि दोबारा सीएम बनने के बाद उन्होंने गांव आकर मां का आशीर्वाद लेने की बात कही थी और अब जब योगी दूसरी बार प्रदेश के मुखिया बन चुके हैं तो आ रहे हैं मां के दर्शन करने।
योगी जब अपनी मां से मिलने गांव पहुंचेंगे तो उनके साथ इस मौके पर सीएम धामी भी होंगे। ये योगी के लिए बहुत खास पल होने वाला है। एक मां से बेटे का इतने साल तक अलग रहना और उसके बाद मिलना वो भी तब जब उस मां का बेटा एक पूरे प्रदेश का मुखिया हो वो भी दोबारा उसे सत्ता हासिल हुई हो। मां का तो मन उसे गले लगाने को चाहता ही है लेकिन योगी की व्यस्तता के आगे मौका ही नहीं लग पा रहा था। लेकिन अब वो मौका आ गया है जब योगी अपनी मां से मिलेंगे।