उत्तराखंड विधानसभा सत्र की हंगामेदार शुरुआत, जमकर बरसा विपक्ष…

Share

Winter session of uttarakhand assembly: उत्तराखंड विधानसभा का शीतकालीन सत्र आज से शुरू हो गया है। सत्र शुरू होने से पहले ही कानून व्यवस्था को लेकर कांग्रेस विधायक तिलकराज बेहड़, भुवन कापड़ी, राजेंद्र भंडारी, मदन सिंह बिष्ट विधानसभा में धरने पर बैठ गए। सभी कांग्रेसी विधायक विधानसभा की सीढ़ियों में बैठकर विरोध करते हुए नजर आए। धरना देने वाले विधायकों में तिलक राज बेहड़, राजेंद्र भंडारी, मदन सिंह और भुवन कापड़ी बैठे विधायकों के अनुसार सरकार विपक्ष के विधायकों की नहीं सुन रही है।

विधायक तिलकराज हाथ में पोस्टर लेकर धरने पर बैठे हैं। जिसमें लिखा है ‘किच्छा में हाल ये गुंडागर्दी का, कि खौफ नहीं है वर्दी का.. विपक्ष ने सरकार को सदन में कानून व्यवस्था पर घेरने की रणनीति तैयार कर ली है। हालांकि, दूसरी तरफ सरकार भी पूरे होमवर्क की बात बोल रही है। वहीं, नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने भी सदन में जाने से पहले मीडिया से बातचीत में बताया कि मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस नियम 310 के तहत सरकार से प्रदेश में लचर कानून व्यवस्था पर चर्चा की मांग करेगा।