UTET रिज़ल्ट घोषित — रिकॉर्ड समय में जारी परिणाम| Uttarakhand News

Spread the love

रामनगर। उत्तराखण्ड विद्यालयी शिक्षा परिषद ने अध्यापक पात्रता परीक्षा (यूटीईटी) प्रथम एवं द्वितीय 2025 का परिणाम जारी कर दिया है। Utet Result Declared इस बार परिषद ने बीते वर्ष की तुलना में लगभग एक माह पहले ही परीक्षा परिणाम घोषित कर एक नया रिकॉर्ड बनाया है। बोर्ड सचिव विनोद प्रसाद सिमल्टी ने बताया कि परीक्षा 27 सितम्बर को राज्यभर के 29 शहरों में स्थित 94 परीक्षा केन्द्रों पर दो पालियों में आयोजित की गई थी। पहली पाली में यूटीईटी प्रथम और दूसरी में यूटीईटी द्वितीय परीक्षा संपन्न हुई थी। यूटीईटी प्रथम परीक्षा के लिए 14,595 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था, जिनमें से 11,949 परीक्षार्थी शामिल हुए। इनमें से 4,564 अभ्यर्थी परीक्षा में सफल घोषित किए गए हैं, जो कुल 38.20 प्रतिशत का परिणाम दर्शाता है। वहीं यूटीईटी द्वितीय परीक्षा में 24,517 में से 20,803 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी, जिनमें से 4,153 उम्मीदवार यानी लगभग 19.96 प्रतिशत सफल हुए हैं।

बोर्ड सचिव के अनुसार, परिणाम परिषद की अधिकृत वेबसाइट www.ubse.uk.gov.in के Departmental Exam टैब या www.utet.com पर देखे जा सकते हैं। अभ्यर्थी अपनी लॉगिन आईडी या अनुक्रमांक और जन्मतिथि दर्ज कर परिणाम डाउनलोड कर सकते हैं। साथ ही सभी उम्मीदवारों को अंकपत्र डाक के माध्यम से भी भेजे जाएंगे।उन्होंने यह भी बताया कि दोनों परीक्षाओं की अंतिम उत्तर कुंजी भी वेबसाइट पर अपलोड कर दी गई है। परिषद ने इस बार परिणाम जल्द जारी कर पात्र अभ्यर्थियों को आगामी शिक्षक भर्ती प्रक्रिया में समय पर भाग लेने का अवसर प्रदान किया है।