उत्तराखंड: सांप के डसने से 24 साल के युवक की मौत, एक हफ्ते बाद ज्वाइन करनी थी नौकरी

रामनगर से पैतृक गांव गए युवक को जहरीले सांप ने काट लिया। जिससे उसकी मौत हो गई।

Share

उत्तराखंड के नैनीताल जिले से दुखद खबर आ रही है। रामनगर के पास सल्ट इलाके के गांव में युवक को रात में सोते समय सांप ने काट लिया। Youth dies due to snake bite in Salt इसके बाद युवक को तीन अस्पतालों ने रेफर कर दिया। समय पर इलाज ना मिलने से इस दौरान उसकी जान चली गई। मृतक के शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। युवक की कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में जॉब लगी थी। उसको 14 अगस्त को नौकरी ज्वाइन करने बेंगलुरु जाना था। मिली जानकारी के अनुसार, ग्राम टेड़ा निवासी राहुल रावत (22 साल) पुत्र हिम्मत सिंह रावत अपने पैतृक गांव सल्ट के देवायल गया था। सोमवार की देर रात सोते हुए उसे सांप ने काट लिया।

पता चलने के बाद परिजन उसे देवाल प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लाये। यहां 3 घंटे तक चिकित्सकों ने उसका उपचार किया। लेकिन हालत गंभीर होने के बाद उसे रामनगर सरकारी अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया। परिजनों उसे उपचार के लिए रामनगर ले आये। लेकिन यहां भी उसकी हालत गंभीर होने के चलते उसे रेफर कर दिया गया। इसके बाद परिजन उसे बाजपुर ले गए, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। राहुल रावत ने अभी अपनी ग्रेजुएशन कंप्लीट करी थी। कुछ दिन पूर्व ही बेंगलुरु की एक प्राइवेट कंपनी में उसकी नौकरी लग गयी थी। उसे नौकरी का अपॉइंटमेंट लेटर जारी हुआ था। राहुल रावत ने 14 अगस्त से नौकरी ज्वाइन करनी थी। लेकिन उससे पहले उसके साथ यह जानलेवा हादसा हो गया।