मौसम अपडेट: उत्तराखंड में आज जमकर बरसेंगे मेघ, देहरादून समेत चार जिलों में तेज बारिश का अलर्ट

मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से बागेश्वर जिले में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है, जबकि देहरादून समेत पिथौरागढ़, नैनीताल और चंपावत में भारी बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है।

Share

उत्तराखंड में ज्यादातर क्षेत्रों में आंशिक बादल छाये रह सकते हैं। दून में मंगलवार को सुबह आंशिक बादलाें के बीच कई इलाकों में जोरदार बारिश हुई। Uttarakhand Heavy Rain हालांकि कुछ ही देर बार आसमान साफ होने लगा और धूप खिल गई। मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से बागेश्वर जिले में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है, जबकि देहरादून समेत पिथौरागढ़, नैनीताल और चंपावत में भारी बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है। राज्य के कई क्षेत्रों में बारिश का सिलसिला लगातार जारी है और रुक-रुक कर कई जगहों पर तेज बारिश भी देखने को मिल रही है। इसमें गढ़वाल और कुमाऊं मंडल के कई जिले तेज बारिश से प्रभावित भी रहे हैं। मौसम विभाग आने वाले दिनों में भी इसी तरह बारिश के जारी रहने की भी उम्मीद लगा रहा है।

मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक प्रदेश में आने वाले दिनों में भी कई जगहों पर बारिश इसी तरह जारी रहने के संकेत मिल रहे हैं। इसके चलते पर्वतीय जनपदों में विशेष तौर पर सचेत रहने की जरूरत है। इन क्षेत्रों में भूस्खलन की घटनाओं को भी आने वाले दिनों में देखा जा सकता है। मैदानी जनपदों में जलभराव की स्थिति भी लोगों की समस्या बढ़ा सकती है। राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र के मुताबिक देहरादून जिले में एक राज्य और 6 ग्रामीण मार्ग, उत्तरकाशी जिले में एक राज्य और 6 ग्रामीण मार्ग, पिथौरागढ़ जिले में एक बॉर्डर और 18 ग्रामीण मार्ग, नैनीताल जिले में एक राज्य और 6 ग्रामीण मार्ग मलबा आने से बंद हैं। जबकि ऊधम सिंह नगर जिले में एक राज्य और 10 ग्रामीण मार्ग, अल्मोड़ा जिले में एक ग्रामीण मार्ग, चमोली जिले में 23 और टिहरी में 9 ग्रामीण मार्ग बंद हैं। बंद मार्गों को खोलने का प्रयास किया जा रहा है।