उत्तराखंड: चारा लेने गई महिला को बाघ ने उतारा मौत के घाट, दहशत में ग्रामीण

बेतालघाट में घर के पास में जानवरों के लिए चारा लेने गई महिला को मौत के घाट उतार दिया है। घटना के बाद से लोगों में आक्रोश देखा जा रहा है।

Share

राज्य में मानव वन्यजीव संघर्ष के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। वर्तमान स्थिति यह है कि आए दिन जंगली जानवर इंसानों पर हमला कर रहे हैं। इस बीच नैनीताल जिले से गुलदार के हमले की खबर आ रही है। Betlaghat Tiger Terror बेतालघाट ब्लॉक के ओखलढुंगा क्षेत्र में घर के पास में जानवरों के लिए चारा लेने गई शांति देवी 49 पर घात लगाए बाघ ने हमला कर दिया। जब तक लोग कुछ समझ पाते बाघ ने महिला को बुरी तरह नोच डाला। आनन-फानन में लोगों ने वन विभाग व पुलिस को घटना की सूचना दी। देर रात डीएफओ व रेंजर ने गांव पहुंचकर ग्रामीणों से मिलकर परिवार को सांत्वना दी। घटना के बाद से लोगों में आक्रोश देखा जा रहा है।

परिवार के मुताबिक शान्ति देवी के दो पुत्र है उनके पति घर पर ही खेती का कार्य करते हैं। ग्राम प्रधान प्रीति चौरसिया ने बताया कि लगातार क्षेत्र में गुलदार और बाघ का आतंक है। दो दिन पहले बाघ दो मवेशियों पर हमला कर किया। वहीं बीते देर शाम ओखलढुंगा में बाघ ने एक महिला को अपना निवाला बनाया। बाघ के हमले की सूचना पहले भी ग्रामीणों ने वन विभाग को दी थी वन विभाग अगर बाघ को पकड़ लिया होता तो यह घटना नहीं होती। ग्रामीणों का कहना है की घटना के बाद से ग्रामीणों में दहशत है ग्रामीणों ने वन विभाग से बाघको आदमखोर घोषित कर पकड़ने की मांग की है। घटना के बाद से वन विभाग की टीम मौके पर डेरा डाल बाघ की तलाश में जुटा हुआ है।