नैनीताल में गरजा धामी सरकार का बुलडोजर, चौड़ीकरण अभियान के तहत तोड़ी गईं 12 दुकानें

Share

उत्तराखंड में एक बार फिर से बुलडोजर की कार्रवाई देखने को मिली है। बीते दिन काठगोदाम में सड़क चौड़ीकरण की जद में आ रहे 12 व्यावसायिक प्रतिष्ठानों पर जेसीबी का पंजा चला। Nainital 12 shops were demolished प्रशासन ने अतिक्रमण वाले हिस्सों को देर शाम तक ध्वस्त कर दिया। जिला प्रशासन के निर्देश पर काठगोदाम में रेलवे स्टेशन के सामने सड़क चौड़ीकरण का कार्य कराया जा रहा है। स्थानीय प्रशासन ने सड़क चौड़ीकरण की जद में आ रहे भवन को स्वयं ही ध्वस्त करने के लिए कारोबारियों को नोटिस दिए थे। नोटिस के बावजूद जगह खाली न करने पर रेलवे स्टेशन के ठीक सामने जनरल स्टोर, रेस्टोरेंट समेत 12 दुकानों को तोड़ा गया।

सिटी मजिस्ट्रेट एपी वाजपेयी, एसडीएम पारितोष वर्मा लोनिवि अधिकारी और पुलिस फोर्स संग बुलडोजर लेकर कार्रवाई को पहुंच गए। इसके बाद जनरल स्टोर, सब्जी की दुकान, रेस्टोरेंट समेत 12 निर्माण ध्वस्त किए गए। इस दौरान किसी ने विरोध भी नहीं किया। सिटी मजिस्ट्रेट एपी बाजपेयी ने बताया कि लोनिवि के अधिकारियों को 20 जनवरी तक काठगोदाम क्षेत्र में सड़क चौड़ीकरण के कार्य को पूरा करने के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि 28 जनवरी से गौलापार स्टेडियम में राष्ट्रीय खेल होने हैं। इसी के मद्देनजर सड़क चौड़ीकरण का काम हो रहा है, ताकि आवागमन आसान हो जाए।