उत्तराखंड: बीते दिन बारिश और बर्फबारी के बाद आज निकली चटक धूप, सुबह और रात कड़ाके की ठंड बरकरार

उत्तराखंड में बीते चार दिन पहले मौसम में बदलाव देखने को मिला था लेकिन अब फिर से मौसम शुष्क हो गया है। मौसम विशेषज्ञों के अनुसार, उत्तराखंड में आने वाले कुछ दिनों तक मौसम शुष्क ही रहेगा।

Share

उत्तराखंड में बीते दिन बारिश और बर्फबारी से ठंड में इजाफा हो गया है। सुबह-शाम तेज ठंडी हवाएं चल रही हैं, जबकि धूप निकलने पर गर्मी का अहसास हो रहा है। आज सुबह प्रदेशभर में दिन की शुरुआत चटक धूप के साथ हुई। Uttarakhand Weather Today 25 Feb बहरहाल मौसम विभाग की ओर से बर्फबारी की कोई संभावना नहीं जताई गई है। गौरतलब है कि उत्तराखंड में बीते चार दिन पहले मौसम में बदलाव देखने को मिला था लेकिन अब फिर से मौसम शुष्क हो गया है। मौसम विशेषज्ञों के अनुसार, उत्तराखंड में आने वाले कुछ दिनों तक मौसम शुष्क ही रहेगा। हालांकि सुबह और रात के समय ठंड का असर बरकरार रहेगा जबकि दिन में तेज धूप के कारण हल्की गर्मी का अहसास होगा। ऐसे में बुजुर्गों और बच्चों को विशेष सावधानी बरतने की सलाह दी गई है। यदि आप बाहर निकल रहे हैं, तो सुबह और रात के समय हल्के गर्म कपड़े जरूर पहनें। उत्तराखंड का मौसम इन दिनों बेहद सुहावना है, ऐसे में यह घूमने-फिरने के लिए बेहतरीन समय साबित हो सकता है।