उत्तराखंड: देवी मंदिर में असामाजिक तत्वों ने की तोड़फोड़-आगजनी, DM ने दिए जांच के आदेश

Spread the love

उत्तराखंड के पौड़ी जिले के जंगल में स्थित देवी मंदिर में मंगलवार को कुछ अज्ञात असमाजिक तत्वों द्वारा माता की मूर्ति के साथ तोड़फोड़ करने का मामला प्रकाश में आया है। Religious Place Damaged In Pauri सुबह घटना की जानकारी मिलने के बाद क्षेत्र में तनाव व्याप्त हो गया। धार्मिक भावना को ठेस पहुंचाने वाली इस घटना को लेकर हिन्दू समुदायों के लोग क्षुब्ध हैं। अब मामला डीएम पौड़ी के संज्ञान में आने के बाद क्षेत्र की एसडीएम और पटवारी से जांच रिपोर्ट मांगी गई है। इस कृत्य को करने वाले व्यक्ति के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने और सख्त कार्रवाई करने के निर्देश भी डीएम पौड़ी ने दिए हैं। बता दे, उल्खागड़ी धर्म स्थल घने जंगल के बीच सड़क मार्ग से हटकर 3 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। यहां पैदल ही पहुंचा जाता है।

धर्म स्थल घने जंगल में स्थित होने के कारण इन दिनों गिने चुने श्रद्धालु ही वहां दर्शन के लिए पहुंचते हैं इसी का फायदा उठाकर किसी असामाजिक तत्व ने धर्म स्थल की मूर्ति को वहां खंडित कर दिया। धर्म स्थल के अधिकतर सामान को भी जलाकर खाक कर डाला। अब पूरे मामले की गहनता से जांच की जा रही है, ताकि घटना को अंजाम देने वाले व्यक्ति के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जा सके। डीएम आशीष चौहान का कहना है कि इस मामले को तुरंत सज्ञान में लेते हुए जांच कमेटी का गठन कर दिया गया है। तुरंत इस तरह के कृत्य करने वाले व्यक्ति के ऊपर एफआईआर करने के आदेश दिए गए हैं। पुलिस को भी मामले में इन्वॉल्व किया जाएगा। ये मामला जिस भी क्षेत्र का होगा, सख्त से सख्त कार्रवाई सम्बधित के खिलाफ की जाएगी।