मुख्यमंत्री धामी ने किया केदारघाटी के आपदा प्रभावित क्षेत्रों का दौरा, नुकसान का लिया जायजा

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज रुद्रप्रयाग पहुंचे। यहां उन्होंने रेस्क्यू ऑपरेशन का जायजा लिया और केदारनाथ यात्रा को दोबारा से शुरू करने के लिए किए जा रहे कार्यों की समीक्षा भी की।

Share

केदारघाटी में रेस्क्यू अभियान छठे दिन भी जारी है। अभी तक 11,775 श्रद्धालुओं को सुरक्षित रेस्क्यू किया जा चुका है। CM Dhami visited Rudraprayag धामी सरकार ने यात्रा से जुड़े सभी विभागों के सचिवों को ग्राउंड जीरो पर उतार दिया है। जब तक केदारनाथ धाम यात्रा को फिर से सुचारू नहीं किया जाता है, ये सचिव वहीं डटे रहेंगे। वही, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज भी रुद्रप्रयाग पहुंचे। यहां उन्होंने रेस्क्यू ऑपरेशन का जायजा लिया और केदारनाथ यात्रा को दोबारा से शुरू करने के लिए किए जा रहे कार्यों की समीक्षा भी की। इससे पहले सीएम धामी ने प्रभावित क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण भी किया। इसके अलावा केदारघाटी में अतिवृष्टि से हुई क्षति, सड़क एवं अन्य मार्गों सहित अन्य नुकसान की समीक्षा एवं पुनर्निर्माण कार्यों की समीक्षा भी की। इसे साथ ही सीएम ने प्रभावित व्यक्तिओं से भी बात भी की।

मुख्यमंत्री धामी ने समीक्षा बैठक के दौरान यात्रा मार्ग से जुड़े सभी विभागों की समीक्षा करते हुए बारिश के चलते हुई क्षति की जानकारी ली। वहीं, सभी विभागों को यात्रा शुरू करने के लिए उनके स्तर से किए जा रहे प्रयासों और तैयारियों की जानकारी ली। सीएम धामी ने कहा कि अतिवृष्टि से 29 स्थानों पर भूस्खलन की चपेट में आने से पैदल और सड़क मार्ग कट हुआ है। इसके अतिरिक्त पेयजल व विद्युत की लाइनों सहित बड़ी मात्रा में सरकारी संपत्तियों को भी नुकसान पहुंचा। कुछ स्थानों पर दूरसंचार की सेवाएं भी बाधित हुई हैं। उन्होंने यात्रा शुरू करने के लिए किए जाने वाले कार्यों में भी स्थानीय लोगों के सुझाव और सहायता लेने के निर्देश जिलाधिकारी को दिए। मुख्यमंत्री ने कहा कि रिकॉर्ड समय में 12 हजार से अधिक यात्री और स्थानीय लोगों को रेस्क्यू किया गया है। रेस्क्यू अभियान लगभग पूर्ण हो चुका है।