Uttarakhand BJP का स्थापना दिवस आज, हर घर पार्टी का झंडा फहराने का लक्ष्य

Spread the love

BJP Foundation Day: बीजेपी का आज 44वां स्थापना दिवस है। देशभर में बीजेपी स्थापना दिवस समारोह धूमधाम से मना रही है। समारोह के मौके पर पीएम मोदी बीजेपी सांसदों, विधायकों और कार्यकर्ताओं को वर्चुअली संबोधित करेंगे। उत्तराखंड बीजेपी भी पार्टी के फाउंडेशन डे को मनाने के लिए उत्साहित है। बीजेपी का स्थापना दिवस के मौके पर सबसे पहले देहरादून स्थित बीजेपी मुख्यालय में ध्वजारोहण है। इस कार्यक्रम में सीएम धामी भी शिरकत करेंगे। इस कार्यक्रम में पार्टी के तमाम नेता, विधायक और सांसद हिस्सा लेंगे। बीजेपी मुख्यालय में सभी बीजेपी के कार्यकर्ता और नेता पीएम मोदी के संबोधन को सुनेंगे।

प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने बताया बीजेपी अपना स्थापना दिवस मनाने जा रही है। ऐसे में 6 अप्रैल से 14 अप्रैल भीमराव अंबेडकर जयंती तक उत्तराखंड में बीजेपी सामाजिक न्याय सप्ताह मनाने जा रही है। सामाजिक न्याय सप्ताह के अंनर्गत 6 से 14 अप्रैल तक भाजपा की ओर से विशेष कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। इसमें भाजापा कार्यकर्ता गरीब, शोषित और वंचित वर्ग को लोगों के बीच जाकर उनकी समस्याएं सुनेंगे। साथ ही भाजपा सरकार के कार्यों और उपलब्धियों के बारे में उन्हें जागरुक करेंगे। साथ ही हर घर पर कमल का ध्वज फहराने का लक्ष्य रखा गया है।