Uttarakhand Budget 2025: सीएम धामी ने गिनाई खासियत, कहा- ये योजनाओं का रोडमैप है

मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि राज्य निर्माण के रजत जयंती वर्ष में बजट के आकार ने 01 लाख करोड़ को पार किया है। बजट इकोलॉजी, इकोनोमी, इनोवेशन, इन्क्लूसिव और सस्टेनेबल डेवलपमेंट के साथ-साथ टेक्नोलॉजी और एकाउंटेबिलिटी को ध्यान में रख कर बनाया गया है।

Share

उत्तराखण्ड में धामी सरकार ने वर्ष 2025-26 का बजट पेश कर दिया है। राज्य के प्रथम बजट से इस बार का बजट 24 गुना अधिक है। Uttarakhand Budget 2025 पिछले बजट की तुलना में इस वर्ष के बजट में 13 प्रतिशत वृद्धि हुई है। मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि राज्य निर्माण के रजत जयंती वर्ष में बजट के आकार ने 01 लाख करोड़ को पार किया है। उत्तराखंड का ये बजट ‘नमो’ की थीम आधारित रहा। बजट के दौरान ‘ ‘GYAN’ का भी जिक्र किया गया। जिसे पीएम मोदी अक्सर बोलते हैं। ‘GYAN’ का मतलब गरीब, युवा, अन्नदाता,नारी है। बजट पेश करने के बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रेस वार्ता की। जिसमें उन्होंने बजट की खासियत को गिनाया। बजट इकोलॉजी, इकोनॉमी, इनोवेशन, इन्क्लूसिव और सस्टेनेबल डेवलपमेंट के साथ-साथ टेक्नोलॉजी और एकाउंटेबिलिटी को ध्यान में रखकर बनाया गया है।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि इसमें कोई दो राय नहीं है कि इस बार के बजट में शिक्षा जैसे विभाग के लिए बड़ा बजट रखकर ‘पढ़ेगा इंडिया बढ़ेगा इंडिया’ स्लोगन को सार्थक किया गया है। यह बजट (नमो) अर्थात नवाचार, आत्मनिर्भर उत्तराखंड, महान विरासत और ओजस्वी मानव संसाधन की थीम पर आधारित है। उन्होंने कहा कि बजट में राज्य के समावेशी एवं समग्र विकास के लिए (ज्ञान) अर्थात गरीब कल्याण, युवा, अन्नदाता एवं नारी कल्याण को केंद्र में रखा गया है। राज्य सरकार ने इस बजट में वित्तीय प्रबंधन पर भी विशेष जोर दिया है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उत्तराखण्ड के रजत जयंती वर्ष में ऐतिहासिक बजट पेश करने के लिए वित्त मंत्री और पूरी टीम को बधाई दी। उन्होंने कहा कि बजट राज्य सरकार की प्राथमिकताओं और संकल्पों को प्रस्तुत करता है।