उत्तराखण्ड: ईंटों से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली में जा घुसी कार, बिहार के दो युवकों की मौत

Spread the love

रुड़की में हरिद्वार-दिल्ली बाईपास पर भीषण हादसा हो गया। ट्रैक्टर ट्रॉली की कार से टक्कर में दो लोगों की मौत हो गई। दोनों बिहार के रहने वाले थे। Accident On Haridwar Highway जबकि एक अन्य गंभीर रूप से घायल है। हादसे की वजह घना कोहरा बताया जा रहा है। सोमवार की सुबह एक कार दिल्ली से हरिद्वार की ओर जाते समय कार मंगलौर-हरिद्वार बाईपास पर नगला इमरती गांव के सामने पहुंची तो आगे चल रही ईंटों से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली में जा घुसी। हादसा इतना भीषण था कि कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। पुलिस के मिली जानकारी के अनुसार सोमवार सुबह दिल्ली नंबर की टैक्सी कार हरिद्वार की ओर जा रही थी। तभी रुड़की सिविल लाइन कोतवाली क्षेत्र के नगला इमरती गांव के पास कार, ईटों से भरी ट्रैक्टर ट्राली से जा टकराई।

सड़क हादसे में कार में सवार विकास कुमार (22 वर्ष) पुत्र चन्द्रू पासवान निवासी ग्राम करेला जिला मुजफ्फरपुर बिहार और प्रिंस कुमार (22 वर्ष) पुत्र मुकेश कुमार निवासी ग्राम बस्तियारनपुर जिला मुजफ्फरनगर बिहार की दर्दनाक मौत हो गई। इसके अलावा कार चालक सागर निवासी नजफगढ़ दिल्ली गंभीर रूप से घायल हो गया। ट्रैक्टर ट्रॉली का ड्राइवर मौके से फरार हो गया। आसपास खड़े लोग घटनास्थल की तरफ भागे। इस बीच अफरा तफरी मच गई। पुलिस को घटना की जानकारी दी गई। जिसके बाद घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया। इसके बाद पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रुड़की के सिविल अस्पताल में भिजवाया। बताया गया है कि कार चालक अपनी कार में दिल्ली की ओर से 5 यात्रियों को बैठाकर ला रहा था, जिनमें से तीन यात्री पीछे ही उतर गए थे।