UKD नेता त्रिवेंद्र सिंह पंवार पंचतत्व में विलीन, ऋषिकेश सड़क हादसे में गई जान

UKD नेता त्रिवेंद्र सिंह पंवार के निधन से राज्य में शोक की लहर है। उनके पार्थिव शरीर को पूर्णानंद घाट पर अंतिम विदाई दी गई जहां बड़ी संख्या में लोगों ने उन्हें श्रद्धांजलि दी।

Share

ऋषिकेश में ओवरस्पीड ट्रक ने सड़क किनारे खड़े कई वाहनों को टक्कर मारी, जिससे दो लोगों की मौत हो गई। हादसे में उत्तराखंड क्रांति दल के पूर्व केंद्रीय अध्यक्ष त्रिवेंद्र पंवार की भी मौत हो गई। Trivendra Panwar Died In Accident उत्तराखंड क्रांति दल (उक्रांद) के पूर्व केंद्रीय अध्यक्ष त्रिवेंद्र सिंह पंवार का पार्थिव शरीर उक्रांद के झंडे के साथ देहरादून रोड स्थित उनके आवास से दोपहर दो बजे पूर्णानंद घाट लाया गया, जहां लोगों ने नम आंखों से उन्हें अंतिम विदाई दी। उनकी अंतिम यात्रा में बड़ी संख्या में सामाजिक, राजनीतिक क्षेत्र के लोग शामिल हुए। इस दौरान ‘त्रिवेंद्र पंवार अमर रहे’, ‘राज्य आंदोलन का लाल, त्रिवेंद्र-त्रिवेंद्र’ आदि नारे गूंजते रहे।

हादसे की खबर के बाद से ही परिवार में कोहराम मचा हुआ है। बड़ी संख्या में उनके समर्थकों की भीड़ आवास पर जुटी है। दिवंगत त्रिवेंद्र सिंह पंवार के स्वजन ने एम्स में उनका नेत्रदान कराया। एम्स की कार्यकारी निदेशक प्रोफेसर डा. मीनू सिंह ने नेत्रदान जैसे महादान के इस पुनीत कार्य के लिए दिवंगत उक्रांद नेता के स्वजन की सोच की सराहना की। उन्होंने कहा कि इससे अन्य लोगों को भी नेत्रदान के संकल्प की प्रेरणा लेनी चाहिए। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि पूर्व केंद्रीय अध्यक्ष एवं संरक्षक त्रिवेंद्र सिंह पंवार के दुर्भाग्यपूर्ण सड़क दुर्घटना में निधन का दु:खद समाचार प्राप्त हुआ। ईश्वर से प्रार्थना है कि पुण्यात्मा को श्रीचरणों में स्थान एवं शोक संतप्त परिजनों, समर्थकों को यह असीम कष्ट सहन करने की शक्ति प्रदान करें।