Uttarkashi Cloud Burst: राहत व बचाव कार्यों के लिए 3 IAS अफसर तैनात, धराली में हर मुश्किल में संभालेंगे मोर्चा

Spread the love

उत्तरकाशी जिले में स्थित धराली गांव में मंगलवार को बादल फटने के कारण खीर गंगा नदी में बाढ़ आने से चार लोगों की मौत हो गई। भारतीय सेना के 8-10 जवान भी लापता बताए जा रहे हैं। वहीं, कई लोग लापता भी बताए जा रहे हैं। Dharali Uttarkashi Cloud Burst मौके पर एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमें बचाव कार्य में जुटी हुई है। वहीं, उत्तरकाशी में आई आपदा को देखते हुए अगले आदेश तक तीन आईएएस अधिकारियों को उत्तरकाशी जिले में तैनात किया है। धामी सरकार ने जिन तीन आईएएस अफसरों को धराली भेजा है उनमें आईएएस अभिषेक रुहेला, मेहरबान सिंह बिष्ट और गौरव कुमार का नाम शामिल है। ये तीनों आईएएस अफसर उत्‍तरकाशी के जिलाधिकारी प्रशांत आर्य के साथ बचाव और राहत कार्य में तेजी लाएंगे। ये तीनों ही अफसर पहले भी उत्तरकाशी में जिम्मेदारी संभाल चुके हैं। इसके अलावा चार जिलों से 160 कर्मचारियों, पीएसी, पुलिस की तैनाती भी की गई है। उधर, गृह विभाग ने भी आईपीएस प्रदीप राय, अमित श्रीवास्तव प्रथम व सुरजीत सिंह पंवार को आपदा प्रभावित क्षेत्र में तैनाती का आदेश जारी किया। ये मंडलायुक्त और आईजी गढ़वाल के निर्देशों का पालन करेंगे।

इसके साथ ही हरिद्वार, देहरादून, एसटीएफ, पौड़ी और टिहरी से 10 डीएसपी को उत्तरकाशी के लिए रवाना किया गया है। इनमें डीएसपी नरेंद्र पंत, विवेक कुमार, मनोज कुमार असवाल, अनुज, तुषार वोहरा, स्वप्निल मुयाल, नीरज सेमवाल, अखिलेश कुमार, महेश जोशी और सुशील रावत शामिल हैं। डीजीपी ने बताया कि आपदा में राहत बचाव कार्य पर मुख्यालय स्तर से निगरानी की जा रही है। इसके लिए आपदा परिचालन केंद्र से लगातार समन्वय बनाकर रखने के निर्देश दिए गए हैं। राज्य आपदा मोचन निधि से आपदा राहत एवं बचाव कार्य के लिए बीस करोड़ की धनराशि जारी की गई है। वहीं, आज सीएम धामी उत्तरकाशी धराली का दौरा करेंगे। सीएम धामी मौके पर जाकर राहत बचाव कार्यों का जायजा लेंगे। साथ ही सीएम धामी आपदा पीड़ितों के साथ मुलाकात भी करेंगे। 150 जवान रेस्क्यू में लगे हैं। 20 लोगों को रेस्क्यू कर लिया गया है। इसके साथ ही आर्मी कैंप को भी नुकसान पहुंचा है। कई सैनिकों के लापता होने की खबर आ रही है। सेना के जनसम्पर्क अधिकारी मनीष श्रीवास्तव ने ये जानकारी दी है।