उत्तराखंड कांग्रेस का अग्निपथ योजना के खिलाफ प्रदर्शन, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष बैठे धरने पर

Share

देहरादून: सेना में भर्ती के लिए लाई गई अग्निपथ योजना के खिलाफ कांग्रेस देश के सभी विधानसभा क्षेत्रों में ‘सत्याग्रह’ कर रही है। विपक्षी पार्टियां लगातार इस मसले पर सरकार को घेर रही है। देशभर में हर विधानसभाओं में अग्निपथ योजना के खिलाफ कांग्रेस के कार्यकर्ता सड़कों पर उतर कर विरोध-प्रदर्शन कर रहे है। इसी कड़ी में देहरादून राजपुर, रायपुर, कैंट और मसूरी विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस कार्यकर्ता धरने पर बैठ गए हैं।

वहीं राजपुर रोड विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ता गांधी पार्क के बाहर धरने पर बैठे हैं। यहां प्रदेश अध्यक्ष करन महरा भी धरना प्रदर्शन में हिस्सा ले रहे हैं। उन्होंने योजना को तत्काल वापस लेने की मांग की। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने विरोध में 1 दिन का उपवास किया। कांग्रेस का कहना है कि अग्निपथ योजना भारत की सुरक्षा के साथ खिलवाड़ है। साथ ही युवाओं के साथ धोखा है। कांग्रेस नेताओं का कहना है कि 4 साल अग्निवीर बनने के बाद युवा बेरोजगारी की कगार पर खड़ा हो जाएगा। भाजपा नेता उन्हें सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी देने की बात कहकर पहले ही अपमानित कर चुके हैं।

कांग्रेस ने तत्काल केंद्र सरकार से अग्निपथ योजना वापस लेने की मांग की है। नैनीताल में हल्द्वानी के बुद्ध पार्क में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने अग्निपथ योजना के विरोध में प्रदर्शन किया। वहीं, ऋषिकेश में भी अग्निपथ योजना के खिलाफ कांग्रेस के प्रदेश व्यापी सत्याग्रह में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने धरना दिया। कुमाऊं के सबसे बढ़े जिले उधमसिंह नगर के सीमांत क्षेत्र खटीमा में भी अग्निपथ योजना के विरोध में विधायक भुवन चंद्र कापड़ी के नेतृत्व में दर्जनों कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने शहीद स्मारक पर सत्याग्रह किया। विधायक भुवन चंद्र कापड़ी का कहना है कि केंद्र सरकार द्वारा लाई गई अग्निपथ योजना युवाओं के साथ छलावा है।