Dehradun News: राज्य सरकार स्वास्थ्य सेवाओं के प्रति कितनी संजीदा है इस बात का अनुमान प्रदेश में आयोजित सेवा पखवाड़े के अंतर्गत लोगों द्वारा स्वैच्छिक रक्तदान पंजीकरण (E-Raktakosh Portal) से लगाया जा सकता है। उत्तराखंड राज्य देश का पहला ऐसा राज्य बन गया है, जहां स्वैच्छिक रक्तदान के लिए सबसे अधिक करीब एक लाख से अधिक लोगों ने Registration on more than one lakh e-Raktakosh portal ई-रक्तकोष पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कराया है। प्रदेश में 59 ब्लड बैंक संचालित हैं। इनकी क्षमता 29 हजार यूनिट ब्लड रखने की है। स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत (Health Minister Dr. Dhan Singh Rawat) ने बताया, 17 सितंबर से दो अक्तूबर तक आयुष्मान भव अभियान के तहत सेवा पखवाड़े का आयोजन जा रहा है। हर जिले में राजकीय अस्पताल, वेलनेस सेंटरों, शिक्षण संस्थानों में रक्तदान शिविर लगाए जा रहे हैं। सेवा पखवाड़े Sewa Pakwada के तहत अब तक 654 रक्तदान शिविरों में 29 सितंबर तक 1.08 लाख लोगों ने स्वैच्छिक रक्तदान के लिए ई-रक्तकोष पर पंजीकरण कराया है। इन्हें मिलाकर कुल पंजीकरण की संख्या 1.94 लाख हो गई है।
राज्य सरकार ने 2 अक्टूबर तक 2 लाख लोगों द्वारा स्वैच्छिक रक्तदान के लिए E-Raktakosh Portal पर पंजीकरण कराने का लक्ष्य रखा गया है। जबकि सेवा पखवाड़े के तहत 17 सितंबर से प्रदेश भर में आयोजित 654 रक्तदान शिविरों में 6 हजार 335 लोगों ने स्वैच्छिक रक्तदान भी किया है। शिविरों में देहरादून जिले में सर्वाधिक 19,412, पिथौरागढ़ में 17,375, नैनीताल 12,225, पौड़ी में 10,550, टिहरी में 10,348, हरिद्वार में 9,586, ऊधमसिंह नगर में 9,252, अल्मोड़ा 6,591, चमोली 3,357, उत्तरकाशी 3,400, चंपावत 2,462, रुद्रप्रयाग 1,884 और बागेश्वर में 1,752 लोगों ने रक्तदान के लिए पंजीकरण कराया। बता दें कि पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के जन्मदिवस के अवसर पर 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक देशभर में आयुष्मान भवः अभियान चलाया जा रहा है।