श्रीनगर में गैर हिंदुओं की हत्या के मामले में उत्तराखंड पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने दो कश्मीरी छात्रों को प्रेमनगर क्षेत्र से पूछताछ के लिए उठाया। हालांकि एसआइटी की पूछताछ में कोई बात सामने नहीं आ पाई। पूछताछ के बाद दोनों छात्र को छोड़ दिया गया।
बीते रविवार व सोमवार को आतंकवादियों ने श्रीनगर में एक पुलिसकर्मी व एक सेल्समैन की गोली मारकर हत्या कर दी थी। इसके बाद स्थानीय स्तर के अलावा देश की सभी जांच एजेंसियों को अलर्ट किया गया है। इस मामले में एसटीएफ को भी कुछ इनपुट मिले, जिसके बाद टीम ने गुरुवार देर शाम को दो छात्रों को उठाया। एसटीएफ ने दोनों से कड़ी पूछताछ की, लेकिन अब तक कोई भी सुराग हाथ नहीं लग पाया है।
मामला राष्ट्र की सुरक्षा से जुड़ा होने के चलते एसटीएफ भी अभी कुछ बताने को तैयार नहीं है। बताया जा रहा है कि छात्र दून के चकराता रोड स्थित एक तकनीकी शिक्षा संस्थान में पढ़ते हैं। मामला संवेदनशील होने के चलते एसआइटी इस मामले में राष्ट्रीय एजेंसियों की भी मदद ले सकती है। फिलहाल एसटीएफ की जांच जारी है।
गांजा के साथ एक गिरफ्तार
राजधानी देहरादून की कैंट कोतवाली पुलिस ने एक किलो 50 ग्राम गांजा के साथ एक आरोपित को गिरफ्तार किया है। इंस्पेक्टर एश्वर्य पाल ने बताया कि गुरुवार देर शाम पुलिस बिंदाल क्षेत्र में वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इस दौरान एक युवक को रोककर उसकी तलाशी ली गई तो उसके पास से गांजा बरामद हुआ। आरोपित की पहचान विशाल नेगी निवासी इंदिरा कालोनी के रूप में हुई है।