नैनीताल जिले के रामनगर में गैस सिलेंडर का लीकेज ठीक करने के दौरान अचानक आग लग गई। आग की चपेट में आने से रसाई में मौजूद दंपति समेत तीन लोग झुलस गए। Nainital Gas Cylinder Leakage आनन-फानन में तीनो को इलाज के लिए रामनगर के संयुक्त चिकित्सालय में भर्ती कराया। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद तीनों को हायर सेंटर रेफर कर दिया है।मिली जानकारी के अनुसार, बुधवार सुबह पूजा आर्या रसोई में काम कर रही थी। इसी बीच गैस सिलेंडर लीकेज होने पर उन्होंने अपने पति विनोद आर्या को बुलाया। इसके बाद दोनों पति-पत्नी ने गैस सिलेंडर से हो रहे लीकेज को ठीक करने का प्रयास किया, लेकिन वह सफल नहीं हो पाए।
इस दौरान विनोद आर्या ने अपने गांव में रहने वाले जीवन बोरा को बुलाया जो कि इंडियन गैस एजेंसी कोटाबाग में कार्यरत है। जीवन बोरा द्वारा गैस सिलेंडर लीकेज को ठीक करने के बाद जैसे ही माचिस की तीली जलाकर सिलेंडर चेक किया गया, तभी सिलेंडर से तेज आग की लपटें निकल गईं। आग की लपटें इतनी भीषण थी कि तीनों लोग इसकी चपेट में आ गए और गंभीर रूप से झुलस गए। रामनगर सरकारी अस्पताल के चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर पीयूष ने बताया कि तीनों को अस्पताल लाया गया था। हमने प्राथमिक उपचार दिया। हालत गंभीर होने के बाद प्राथमिक उपचार देकर उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया।