ED की पूछताछ से भड़के पूर्व मंत्री हरक, कहा- ‘मेरा मुंह खुलवाया तो उत्तराखंड ही नहीं, देश की राजनीति में आएगा भूचाल

हरक सिंह रावत ने कहा मुझे इस मामले में जबरन फंसाया जा रहा है। कुछ लोग मिलकर मेरे साथ ये कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि मैंने अगर अपना मुंह खोल दिया तो कई लोगों की संपत्ति की जांच होगी।

Share

पाखरो सफारी मामले में पूर्व वन मंत्री हरक सिंह रावत से ईडी ने लगभग 12 घंटे तक पूछताछ की थी। ईडी की पूछताछ के बाद हरक सिंह रावत के तेवर और कड़े हो गए हैं। Harak Singh Rawat Big Statment हरक ने कहा कि मेरा मुंह खुलवाया तो उत्तराखंड ही नहीं देश की राजनीतिक में भूचाल आएगा। रावत ने बिना नाम लिए कहा, कुछ लोग जान-बूझकर उन्हें परेशान करने की कोशिश कर रहे हैं। ईडी जांच के बाद हरक सिंह रावत का यह बयान सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। रावत ने कहा जिनके घर कांच के हो, उन्हें दूसरों के घरों पर पत्थर नहीं डालना चाहिए। मैं शांत हूं। लेकिन, मेरा मुंह खुलवाया तो उत्तराखंड ही नहीं, देश की राजनीति में भूचाल आएगा।

मैं प्यार से गला भी कटवा दूूंगा। मगर डरा धमका कर गला कटाने पर मरना पसंद करुंगा, पर झुकना पसंद नहीं करुंगा। मैं पक्का ठाकुर हूं। मैंने भाजपा नहीं छोड़ी थी। लेकिन मुझे जबरन निकाला गया। 2016 में जब मैं भाजपा में शामिल हुआ था। उस समय तय किया था कि अब भाजपा में ही रहूंगा। आज भाजपा सिर्फ हथकंडे अपना रही है। हरक सिंह ने कहा की कांग्रेस व भाजपा सरकार में कैबिनेट मंत्री रहते हुए मैंने सबके काम किए है। कांग्रेस सरकार में मंत्री रहते मैंने भाजपा नेताओं के काम कराए वहीं, भाजपा सरकार में मंत्री रहते हुए कांग्रेस नेताओं के काम कराए लेकिन आज कुछ लोग जानबूझ कर मुझे लक्ष्य बना रहे हैं। जिनके खुद के दामन साफ नहीं है, सबकी मनी लॉड्रिंग की जांच कराओ। फिर मैं बताऊंगा कौन क्या है।