पीपल व वट वृक्ष लगाने नैनीताल पहुंचे अमरेश

Share

नैनीताल। लखनऊ निवासी अमरेश शुक्ला उर्फ अमरेश पीपलकोटी इन दिनों फिर नैनीताल पहुंच गए हैं। वह यहां पीपल व वटवृक्ष लगाने के लिए आए हुए हैं। अमरेश मूल रूप से लखनऊ के रहने वाले हैं। लेकिन लखनऊ समेत देहरादून और विशेषकर नैनीताल में वह पीपल व वट के पौधे लगाते हैं। 25 वर्षों से वह प्रतिवर्ष नैनिताल आ रहे हैं। अमरेश अविवाहित है और निजी स्तर पर प्रकृति संरक्षण ही उन्होंने अपने जीवन का लक्ष्य बना लिया है। उनका कहना है कि वह अब तक 25000 से अधिक पेड़ लगा चुके हैं। उनका यह भी कहना है कि पीपल को लोग पूछते तो है लेकिन उसे आस पास लगाना उचित नहीं मानते हैं। लोगों की इसी गलत धारणा को दूर करने के उद्देश्य से उन्होंने पूजनीय पीपल की पौध को लगाने की शुरुआत की। नैनीताल में उनके द्वारा पूर्व में लगाए गए 200 से अधिक पेड़ काफी बड़े हो चुके हैं। 4 दिन के प्रवास पर आए अमरेश 3 दिन पूरे कर चुके हैं। उन्होंने लोगों से अपील की है कि उनके जाने के बाद भी वह इन पेड़ों के संरक्षण को आगे आएं। बहुत लोगों से निजी स्तर पर करार भी किया है।