ऊधम सिंह नगर जिले के सितारगंज में घर और दुकान के बंटवारे को लेकर बड़े भाई ने धारदार हथियार से हमला कर घायल कर दिया। Businessman murdered in Udham Singh Nagar घायल को उपचार के लिए निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां पर डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। वहीं, सूचना मिलने के बाद एसएसपी- एसपी सिटी मौके पर पहुंचे और आसपास के लोगों से घटना की जानकारी ली। पुलिस ने बड़े भाई को हिरासत में ले लिया है और पूछताछ शुरू कर दी है। मिली जानकारी के अनुसार, वार्ड नंबर सात स्थित हाथीखाना मोहल्ला निवासी गुरविंदर पाल सिंह (60) पुत्र महेर सिंह किच्छा रोड पर रविवार दोपहर अपनी वेल्डिंग की दुकान पर काम कर रहा था। करीब डेढ़ बजे पंजाब के फरीदकोट से पहुंचे बड़े भाई 65 साल के कुलदीप सिंह ने धारदार हथियार से गुरविंदर पाल का गला रेत दिया।
इस दौरान भागने का प्रयास कर रहे हत्यारोपी को आसपास के लोगों ने पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। लोगों ने बताया कि गुरविंदर पाल सिंह चार भाई-बहन थे। सबसे छोटे भाई की दो साल पहले ही मृत्यु हो चुकी है। बहन का बरेली में विवाह हुआ था। सबसे बड़ा भाई कुलदीप सिंह कई वर्ष से पंजाब के फरीदकोट में रहता था। वह लंबे समय से हिस्से की बंटवारे की मांग कर रहा था। हिस्से की बंटवारे की बात करने के लिए वह जब भी पंजाब से सितारगंज आता, तो गुरविंदर और उसकी पत्नी घर और दुकान पर ताला लगाकर कहीं चले जाया करते थे। इस वजह से बड़ा भाई काफी समय से नाराज चल रहा था। एसपी सिटी मनोज कत्याल ने बताया कि संपत्ति विवाद को लेकर दोनों भाइयों के बीच विवाद हुआ था। इस दौरान बड़े भाई ने छोटे भाई को चाकू मारकर घायल कर दिया। अस्पताल में डॉक्टर ने घायल देवेन्द्र पाल सिंह को मृत घोषित कर दिया।