उत्तराखंड की बेटियां लगातार राज्य का नाम ऊंचा कर रही हैं। अपनी काबिलियत का प्रदर्शन कर देवभूमि की होनहार बेटियां यह साबित कर रही हैं कि वे किसी से कम नहीं हैं। भारतीय सेना में भी उत्तराखंड की होनहार बेटियां भर्ती होकर राज्य का नाम रोशन कर रही हैं। इसी क्रम में हल्द्वानी की मीनाक्षी पांडे ने सेना में लेफ्टिनेंट के पद पर पदोन्नति प्राप्त कर एक महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल की है। सीडीएस की परीक्षा के बाद चेन्नई में संपन्न हुए पासिंग आउट परेड मे लेफ्टीनेंट पद की उपाधि दी गई। मीनाक्षी के पिता विकास पांडे एमबीपीजी कॉलेज में कार्यरत हैं। उनकी माता विमला पांडे एक राजकीय शिक्षिका हैं। लेफ्टिनेंट मीनाक्षी ने 12वी तक की शिक्षा निर्मला कॉन्वेंट हल्द्वानी से की। उसके पश्चात मीनाक्षी ने वनस्थली विद्यापीठ से बीटेक किया। जिसके बाद उनका चयन सीडीएस में हो गया। लेफ्टिनेंट मीनाक्षी ने अपने सफलता का श्रेय माता पिता एवं गुरुजनों को दिया है। उनकी इस उपलब्धि पर परिवार में खुशी की लहर है।