उत्तराखंड: एयर एंबुलेंस के जमाने में महिला ने दुकान की गैलरी में दिया बच्चे को जन्म..फिर पहुंची एम्बुलेंस

Share

उत्तराखंड में बेहतर स्वास्थ्य और सड़क की सुविधा के प्रदेश सरकार के दावे हवा-हवाई साबित हो रहे हैं। Uttarakhand Health Services एयर एंबुलेंस के जमाने में यमुनोत्री धाम के पास रानाचट्टी में प्रसव पीड़िता दुकान की गैलरी में बच्चे को जन्म देने पर मजबूर होना पड़ा। बताया जा रहा, यमुनोत्री धाम क्षेत्र के गीठ पट्टी के बनास गांव की एक महिला को जब प्रसव पीड़ा हुई, तो उसके परिजन उसे रानाचट्टी के एएनएम सेंटर में ले गए लेकिन वहां न तो कोई एएनएम मौजूद थी और न ही कोई अन्य चिकित्सा सुविधा। ऐसे में महिला को बड़कोट ले जाने का प्रयास किया गया लेकिन रास्ते में हालत बिगड़ने पर उसे दुकान की गैलरी में ही बच्चे को जन्म देना पड़ा। यह घटना न केवल स्वास्थ्य सुविधाओं की खस्ता हालत को उजागर करती है बल्कि सरकार के दावों पर भी गंभीर सवाल खड़े करती है। मौके पर मौजूद लोगों ने प्रसव से पहले एम्बुलेंस को फोन किया था लेकिन बच्चा होने के बाद एम्बुलेंस पहुंची, तब जाकर महिला को बड़कोट अस्पताल पहुंचाया गया। जच्चा-बच्चा की हालत ठीक बताई जा रही है।