उत्तराखंड में इन दिनों बारिश का दौर जारी है। बारिश के कारण नदी नाले उफान पर हैं। ऐसे समय में पुलों की अहमियत और भी बढ़ जाती है। Villagers Crossing Bridge Kapkot मगर इन्हीं दिनों में उत्तराखंड के अलग अलग इलाकों से ऐसी तस्वीरें सामने आ रही हैं, जहां लोगों को जान हथेली पर रखकर पुलों को पार करना पड़ रहा है। कपकोट तहसील के दूरस्थ क्षेत्र विपुल से ऐसी तस्वीरें सामने आई है, जिससे शासन प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है। यहां ग्रामीण शंभू नदी के ऊपर किलपारा और कुंवारी को जोड़ने वाले निर्माणाधीन पुल को पार करते दिख रहे हैं। लोग अपनी जान को जोखिम में डालकर पुल से गुजर रहे हैं। बता दे, कपकोट तहसील के विपुल क्षेत्र में शंभू नदी बहती है। जिसके ऊपर लोहे का मोटर पुल बनाया जा रहा है।
इन दिनों शंभू नदी उफान पर बह रही है, लेकिन ऊपर निर्माणाधीन पुल से ग्रामीण महिलाएं और पुरुष जान जोखिम में डालकर आवाजाही करते नजर आ रहे हैं। इस कारण निर्माणाधीन पुल पर किसी बड़े हादसे से इनकार नहीं किया जा सकता है। महिलाओं के निर्माणाधीन पुल को पार करने का वीडियो भी सामने आया है। मामले में कपकोट उप जिलाधिकारी अनुराग आर्य का कहना है कि ग्रामीणों के निर्माणाधीन पुल पार करने का वीडियो सामने आया है। वीडियो की जांच की जा रही है। संज्ञान में आया है कि विपुल से कुंवारी जाने का रास्ता है, जो दूसरी तरफ से है। लेकिन ग्रामीणों का जल्दबाजी के कारण जान जोखिम में डालकर निर्माणाधीन पुल पार करना ठीक नहीं है। उन्होंने कहा कि वायरल वीडियो की जिलाधिकारी के निर्देश पर जांच की जा रही है। साथ ही उन्होंने लोगों से जान जोखिम में आवाजाही न करने की अपील की है।